Closing Bell: निफ्टी 24,400 के करीब, सेंसेक्स 270 अंक की गिरावट से साथ बंद; RIL टूटा और FMCG चमके
Closing Bell: 29 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय शेयर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,500 के नीचे बंद हुआ. सेक्टोरल मोर्चे पर पर, मेटल, आईटी, रियल्टी, ऑटो में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई. अडानी एंटरप्राइजेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे.

Closing Bell: भारत के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी दो सत्रों की गिरावट के बाद शुक्रवार को बढ़त में नजर आए, लेकिन इसे बरकरार नहीं रख सके और लाल निशान में बंद हुए. 29 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय शेयर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,500 के नीचे बंद हुआ. यह गिरावट का एक और सत्र था, क्योंकि बाजार ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के आर्थिक परिणामों से जूझ रहा था.
सेंसेक्स 270.92 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 79,809.65 पर और निफ्टी 74.05 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24,426.85 पर बंद हुआ. लगभग 1838 शेयरों में तेजी, 2052 शेयरों में गिरावट और 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, आईटीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट, एशियन पेंट्स टॉप गेनर में रहे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, अडानी एंटरप्राइजेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स स्थिर रहे.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल मोर्चे पर पर, मेटल, आईटी, रियल्टी, ऑटो में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल वस्तुएं, मीडिया और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4-1 फीसदी की वृद्धि हुई.
अमेरिकी टैरिफ और निवेशक
अमेरिकी टैरिफ के पूरे असर को झेलने की कोशिशों के बीच निवेशकों का रुझान सतर्क रहा. हालांकि, आम तौर पर इसका दबाव रुपये पर भी पड़ने की संभावना है. इक्विटी बेंचमार्क का प्रदर्शन कमजोर रहा, खासकर मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट जोखिम से बचने और बढ़े हुए वैल्यूएशन से प्रभावित हुए. भारतीय उत्पादों पर अमेरिकी टैरिफ के मद्देनजर निवेशकों का भरोसा डगमगाने के कारण भारतीय शेयर इंडेक्स दिन के अंत में गिरावट के साथ बंद हुए.
जियो का आईपीओ
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का आईपीओ 2026 की पहली तिमाही में आएगा. हम इसके पेपर से जुड़े काम कर रहे हैं.
Latest Stories

इस कंपनी को रेलवे से मिला ‘कवच’ का ऑर्डर, शेयर बना एक्सप्रेस; आप भी रखिए नजर

JIO IPO की डेट फिक्स! फिर भी RIL के शेयरों पर टूटा विश्वास, पांचवी बार AGM के बाद धड़ाम हुआ रिलायंस

इधर DRDO से डील, उधर Apollo Micro Systems के शेयर में 12% की उछाल; 5 साल में दिया 1953% रिटर्न
