जापान 10 वर्षों में भारत में करेगा 10 ट्रिलियन येन का निवेश, PM मोदी बोले- दोनों देश ने नए सुनहरे अध्याय की रखी नींव
PM Modi in Japan: आज, हमने अपनी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी में एक नए और सुनहरे अध्याय की नींव रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मानव संसाधन आदान-प्रदान की कार्ययोजना के तहत अगले 5 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में 5 लाख लोगों का आदान-प्रदान किया जाएगा.'

PM Modi in Japan: जापान के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारी चर्चाएं उपयोगी और उद्देश्यपूर्ण रहीं. हम इस बात पर सहमत हैं कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं और जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, हमारी साझेदारी न केवल दोनों देशों के लिए, बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है.
नए और सुनहरे अध्याय की नींव रखी
उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र एक बेहतर दुनिया के निर्माण में स्वाभाविक साझेदार होते हैं. आज, हमने अपनी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी में एक नए और सुनहरे अध्याय की नींव रखी है. हमने अगले दशक के लिए एक रोडमैप तैयार किया है. हमारे विज़न के केंद्र में निवेश, इनोवेशन, आर्थिक सुरक्षा, पर्यावरण, टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, मोबिलिटी और लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान है.
10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अगले 10 वर्षों में जापान से भारत में 10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य रखा है. भारत और जापान के स्मॉल एवं मिडियम एंटरप्राइजेज और स्टार्टअप्स को जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान एक स्वतंत्र, खुले, शांतिपूर्ण, समृद्ध और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.आतंकवाद और साइबर सुरक्षा को लेकर हमारी चिंताएं समान हैं. हमारे आपसी हित रक्षा और समुद्री सुरक्षा से जुड़े हैं. हमने तय किया है कि रक्षा उद्योग और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत किया जाएगा.
जापानी तकनीक और भारतीय टैलेंट एक विनिंग कॉम्बिनेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा मानना है कि जापानी तकनीक और भारतीय टैलेंट एक विनिंग कॉम्बिनेशन है. हम जहां हाई-स्पीड रेल पर काम कर रहे हैं, वहीं नेक्स्ट जेनरेशन मोबिलिटी साझेदारी के तहत हम बंदरगाहों, एविएशन और जहाज निर्माण जैसे क्षेत्रों में भी तेजी से प्रगति करेंगे. चंद्रयान 5 मिशन में सहयोग के लिए, हम इसरो और जाक्सा के बीच हुए समझौते का स्वागत करते हैं. हमारा सक्रिय सहयोग पृथ्वी की सीमाओं को पार करेगा और अंतरिक्ष में मानवता की प्रगति का प्रतीक बनेगा.
पूरी दुनिया में बदलाव रहा भारत- पीएम शिगेरु इशिबा
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने कहा कि भारत पूरी दुनिया में बदलाव ला रहा है. जापान एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का भी दावा कर सकता है, जो विश्व के ग्रोथ का नेतृत्व कर रहा है. जब हम जापान और भारत के संबंधों को आगे बढ़ाने के बारे में सोचते हैं, तो हमें अपनी चुनौतियों का समाधान पाने और एक-दूसरे की मदद करने के लिए एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि जापान और भारत मौलिक मूल्यों को साझा करते हैं और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में, हमें स्वतंत्र और खुली अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था आधारित कानून का शासन बनाए रखने की जरूरत है. जैसा कि हम अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों में बढ़ती अस्पष्टता देखते हैं, जापान और भारत को क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए अपनी ताकत को एक साथ लाने की जरूरत है.
Latest Stories

Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार 4.38 अरब डॉलर घटा, तीन सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा

India GDP Q1: अनुमान से ज्यादा 7.8% रही ग्रोथ रेट, सर्विस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग और एग्रीकल्चर से मिला बूस्ट

GST का बंपर फायदा, 5 साल में इन राज्यों का भरा खजाना, महाराष्ट्र-उत्तर प्रदेश-कर्नाटक का जलवा
