BSE vs Angel One vs CDSL: 52-वीक हाई से 37% तक टूटे शेयर, जानें कहां बना मौका और कौन सब पर भारी

शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. खासकर BSE, Angel One और National Securities Depository Ltd के शेयर अपने 52-वीक हाई से 37 फीसदी तक गिर चुके हैं. आइए इन कंपनियों को एक-एक कर जानते हैं कि वैल्यूएशन, डिविडेंड, म्यूचुअल फंड होल्डिंग में कौन आगे है.

BSE vs Angel One vs CDSL Image Credit: Canva, Company Website

BSE vs Angel One vs CDSL: पिछले कुछ हफ्तों में BSE, Angel One और CDSL के शेयर अपने एक साल के हाई से 37 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं. मुनाफावसूली, प्रीमियम वैल्यूएशन और हालिया तिमाही नतीजों के बाद इन शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है. सवाल यह है कि क्या मौजूदा स्तर पर ये ‘डिप में बाय’ का मौका हैं या अभी और करेक्शन बाकी है? आइए इन कंपनियों को एक-एक कर जानते हैं कि वैल्यूएशन, डिविडेंड, म्यूचुअल फंड, मार्केट कैप और FIIs की होल्डिंग में कौन आगे है.

BSE (Bombay Stock Exchange)

  • स्टॉक पिछले हफ्ते 9.44 फीसदी टूटा है और अपने 52-वीक हाई से 30 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
  • हालांकि, 1 साल में अब भी 127 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • कंपनी का मार्केट कैप 85,437.38 करोड़ रुपये है. ( 29 अगस्त 2025 तक )
  • Q1FY26 में कंपनी का मुनाफा 539 करोड़ रुपये रहा और EBITD 723 करोड़ रुपये.
  • डिविडेंड फ्रंट पर BSE निवेशकों को निराश नहीं करता – मई 2025 में 900 फीसदी फाइनल डिविडेंड (18 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया.
  • वैल्यूएशन प्रीमियम पर – P/E 53.6 और P/B 19.39.
  • FII की हिस्सेदारी 16.78 फीसदी से बढ़कर 18.14 फीसदी हुई है, जबकि MF की होल्डिंग घटकर 9.19 फीसदी रह गई है.
  • इसका मतलब है कि स्टॉक में करेक्शन आया है लेकिन FII की खरीदारी भरोसा दिखाती है. वैल्यूएशन ऊंचा है, इसलिए लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स ही इसमें रुचि ले सकते हैं.
सोर्स-TradingView

Angel One

  • स्टॉक पर दबाव ज्यादा है. पिछले हफ्ते 12.88 फीसदी टूटा और 3 महीने में लगभग 27 फीसदी का करेक्शन देखने को मिला है.
  • यह अपने 52-वीक हाई से करीब 37 फीसदी नीचे है.
  • 1 साल में भी स्टॉक ने -15.6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
  • Q1FY26 में कंपनी का मुनाफा 114 करोड़ रुपये और EBITD 277 करोड़ रुपये.
  • इसका मार्केट कैप 19,931.34 करोड़ रुपये है. ( 29 अगस्त 2025 तक )
  • डिविडेंड पॉलिसी स्ट्रॉन्ग – मई 2025 में 260 फीसदी फाइनल डिविडेंड (26 रुपये प्रति शेयर) दिया.
  • Angel One का वैल्यूएशन तुलनात्मक रूप से कम है – P/E 20.16 और P/B 3.56.
  • FII और MF दोनों की हिस्सेदारी बढ़ी है (FII: 14.66 फीसदी, MF: 14.01 फीसदी).
  • इसका मतलब है कि हालिया करेक्शन के बावजूद, मजबूत डिविडेंड और अच्छा वैल्यूएशन Angel One को लंबी अवधि के लिए दिलचस्प बना रहे हैं.
सोर्स-TradingView

CDSL (National Securities Depository Ltd.)

  • स्टॉक में गिरावट मामूली – सिर्फ 0.3 फीसदी इंट्राडे और 0.1 फीसदी वीकली रही है.
  • मार्केट कैप 24,893 करोड़ रुपये.
  • कंपनी ने अब तक कोई डिविडेंड घोषित नहीं किया है.
  • Q1FY26 में मुनाफा 89 करोड़ रुपये रहा और EBITD 129 करोड़ रुपये.
  • वैल्यूएशन काफ़ी महंगा – P/E 72.7 और P/B 12.4.
  • इसका मतलब है कि CDSL स्थिर बिजनेस मॉडल के बावजूद हाई वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है. नए एंट्री के लिए स्टॉक महंगा माना जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- लंबी गिरावट के बाद इस शेयर के फिरेंगे दिन? कंपनी को मिला लाखों का ऑर्डर, कंपनी का रेलवे कनेक्शन

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- बाजार का शाइनिंग स्टार! 18% से ज्यादा चढ़ा शेयर, 52-वीक हाई से आधे भाव पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.