लंबी गिरावट के बाद इस शेयर के फिरेंगे दिन? कंपनी को मिला लाखों का ऑर्डर, कंपनी का रेलवे कनेक्शन
पिछले कई महीनों से इसमें खूब गिरावट देखने को मिली है. अब इसको नॉर्दर्न रेलवे से एक नया काम मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 89.37 लाख रुपये है. इसमें कंपनी को मुरादाबाद (MB) डिवीजन के अलग-अलग लॉबी और कंट्रोल ऑफिस में 24 घंटे CMS और ICMS ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी गई है. 28 अगस्त 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 280 करोड़ रुपये है.

Dynamic Services & Security Limited का स्टॉक पिछले कई महीनों से गिरावट की मार झेला है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है. गिरावट का आलम ये रहा है कि शेयर अपने एक साल के हाई से 68 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी को नॉर्दर्न रेलवे से एक नया काम मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 89.37 लाख रुपये है. इसके तहत कंपनी को मुरादाबाद डिवीजन के विभिन्न लॉबी और कंट्रोल ऑफिस में 24 घंटे CMS और ICMS ऑपरेशन करना होगा. यह काम 7 सितंबर 2025 से एक साल के लिए शुरू होगा. कंपनी के लिए यह ऑर्डर रेलवे जैसे बड़े सरकारी ग्राहक के साथ रिश्ते को और मजबूत करने का मौका है. अब देखना होगा कि इस ऑर्डर के बाद इसके दिन सुधरते हैं या नहीं ?

कंपनी का सफर
Dynamic Services की शुरुआत 22 नवंबर 2016 को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर हुई थी. बाद में 13 जुलाई 2020 को इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी का दर्जा मिला. कंपनी कई तरह की सेवाएं देती है, जिनमें शामिल हैं. जैसे- मशीनों से सफाई (मैकेनाइज्ड क्लीनिंग), हाउसकीपिंग, केटरिंग, सिक्योरिटी सर्विस, मैनपावर सप्लाई, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट. इन सेवाओं के जरिए कंपनी मुख्य रूप से रेलवे, डिफेंस और अन्य सरकारी संस्थानों के साथ काम करती है.
पहले भी मिला बड़ा ऑर्डर
इससे पहले कंपनी को नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे से भी करीब 4.14 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. यह ऑर्डर दो साल के लिए था और इसमें कंपनी को ट्रेनों के कोच में पानी सप्लाई (वॉटर टॉपिंग सर्विस) की जिम्मेदारी दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- Vikram vs Waaree vs Premier: सोलर बाजार में एक और स्टार की एंट्री, अब कौन असली सरताज, देखें कुंडली
Dynamic Services & Security के शेयरों का हाल

- Dynamic Services का शेयर फिलहाल कमजोर प्रदर्शन कर रहा है.
- कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर 113.20 रुपये से करीब 19 फीसदी ऊपर है.
- इसका 52-हफ्तों का उच्च स्तर 404.35 रुपये है.
- कंपनी का ROE 12 फीसदी और ROCE 21 फीसदी है.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर 15.77 फीसदी टूटा, तीन महीने में 24.92 फीसदी गिरा और एक साल में 53.62 फीसदी तक नीचे चला गया.
- 28 अगस्त 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 280 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- ₹71 से ₹16 तक टूटा शेयर, अब 8 दिन से लग रहा अपर सर्किट; कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सस्ता होगा यह स्टॉक! लगा अपर सर्किट, 10 के बदले होंगे 100 शेयर; 3 महीने में 42% चढ़ा

हरे निशान में खुला बाजार; IT, FMCG, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी, Hexaware Technologies चढ़ा

ये 5 PSU दिखा रहे दम, साल 2026 में दे सकते हैं बंपर रिटर्न! फंडामेंटल मजबूत; 5 साल में दिया 996% का रिटर्न
