India vs New Zealand: पहले वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से चटाई धूल, शतक से चूके विराट कोहली
पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 300 रनों पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और विराट कोहली ने मजबूत साझेदारी की. कोहली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि गिल ने 56 रन बनाए.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो आखिर में सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का लक्ष्य भारत को दिया था. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 49 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
न्यूजीलैंड की हुई थी बेहतर शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे न्यूजीलैंड के ओपनरों ने अच्छी शुरुआत कराई. एक तरफ डेवन कॉन्वे ने 56 रन बनाए, वहीं दूसरे ओपनर हेनरी निकोल्स ने 62 रनों की पारी खेली. इनके अलावा डेरिल मिशेल ने भी स्कोरबोर्ड में 62 रनों का इजाफा किया. हालांकि इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, हर्षित राणा ने 2 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा कुलदीप यादव को एक सफलता मिली. भारत ने आज 6 गेंदबाजी ऑप्शन आजमाए थे, हालांकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को कोई सफलता नहीं मिली.
विराट कोहली का शानदार परफॉर्मेंस
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पूरे मैच में बेहद ही कंफर्टेबल नजर आई. भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में थोड़ा जल्दी गिर गया और उन्होंने 26 रन बनाए. इसके बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 71 गेंदों में 56 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार खेल का परिचय देते हुए 93 रनों की पारी खेली.
हालांकि वह शतक से चूक गए, लेकिन बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस मैच में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने 49 रनों की पारी खेली, वहीं केएल राहुल और हर्षित राणा ने 29–29 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 7 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: 52 वीक हाई से फिसले Dixon Technologies समेत ये 5 शेयर, 56% डिस्काउंट पर हो रहे ट्रेड; मजबूत है फाइनेंस
Latest Stories
PSLV-C62 से 2026 की शुरुआत करेगा ISRO, मिशन 12 जनवरी को होगा लॉन्च; जानिए क्यों है यह खास
12 जनवरी को UP-बिहार के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें कितना गिर सकता है पारा
यूपी से दिल्ली तक मौसम लेगा करवट, कहीं राहत तो कहीं फिर बढ़ेगी ठंड, जानें आपके शहर का क्या रहेगा हाल
