JIO IPO की डेट फिक्स! फिर भी RIL के शेयरों पर टूटा विश्वास, पांचवी बार AGM के बाद धड़ाम हुआ रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं AGM में निवेशकों की बेसब्री चरम पर थी. कंपनी ने ग्रोथ, डिजिटल विजन और बड़े टारगेट्स का जिक्र किया, लेकिन क्या इन घोषणाओं से शेयर बाजार को मिला नया ट्रिगर? जानें, AGM के बाद कैसी रही बाजार की हलचल और निवेशकों की प्रतिक्रिया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट. Image Credit: Canva, tv9

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने शुक्रवार दोपहर अपनी 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) का आयोजन किया, जिसमें चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की उपलब्धियों, आगे की रणनीति और ग्रोथ को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं. इसके बावजूद, शेयर चार सालों से चली आ रही गिरावट की ट्रेंड से बाहर नहीं निकल पाए और 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,353 रुपये पर ट्रेड कर रहे है.

मुकेश अंबानी ने साफ तौर पर कहा कि जियो का IPO 2026 की पहली छमाही में आएगा और इसके लिए जरूरी फाइलिंग की तैयारी अंतिम चरण में है.यह पहली बार है जब जियो की लिस्टिंग टाइमलाइन को लेकर स्पष्ट घोषणा AGM में की गई. इसके बावजूद बाजारों में वैसी उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली, जैसी उम्मीद थी.

बाजार की व्यापक कमजोरी और ग्लोबल फैक्टर्स

पिछले एक हफ्ते में रिलायंस के शेयर पहले ही 4 फीसदी तक गिर चुके थे, इसकी बड़ी वजह अमेरिकी टैरिफ नीति से जुड़ी अनिश्चितता और वैश्विक बाजारों की कमजोरी रही है. AGM में अपेक्षित घोषणाएं न होने से यह कमजोरी और तेज हो गई. हालांकि, 2025 में AGM से 10 दिन पहले शेयर में 0.5% की मामूली बढ़त रही.

यह भी पढ़ें: JIO के मेगा IPO की आ गई तारीख, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान… पेपर फाइलिंग की कर रहे हैं तैयारी

AGM के बाद शेयरों में गिरावट का ट्रेंड

AGM के बाद RIL के शेयरों का रिकॉर्ड (सालाना ट्रेंड)

YearAGM से 10 दिन पहले शेयरों का हालAGM के दिन शेयरों का हाल
20250.50%-2.18%
20242.90%0.90%
2023-4.40%-1.00%
2022-0.60%-0.80%
2021-4.10%-2.40%
20203.10%-3.80%

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.