iPhone 17 के लॉन्च से पहले 16 पर 10,000 रुपये से ज्यादा की छूट, मिल रहा है बेहतरीन डील; जानें कौन सा है बेहतर

Apple ने iPhone 17 series के ग्लोबल लॉन्च की तारीख 9 सितंबर 2025 तय कर दी है. भारत में इसकी बिक्री 19 सितंबर से होगी जबकि प्री ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे. iPhone 17, Pro, Pro Max और Air मॉडल A19 Bionic चिप और iOS 26 के साथ आएंगे. वहीं iPhone 16 अब भारत में 10 हजार रुपये से अधिक छूट के साथ उपलब्ध है.

iPhone 16 अब भारत में 10 हजार रुपये से अधिक छूट के साथ उपलब्ध है. Image Credit: Apple

Apple iPhone 17 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 9 सितंबर को होगा और भारत में इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. प्री ऑर्डर 12 सितंबर से खुल जाएंगे. नई सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक अल्ट्रा स्लिम iPhone 17 Air पेश किया जाएगा. इसमें कंपनी का नया A19 Bionic चिप और iOS 26 होगा. इसी बीच iPhone 16 पर भी भारत में बड़ी छूट मिल रही है जिससे यूजर को प्रीमियम फीचर्स किफायती दाम पर पाने का मौका मिलेगा.

iPhone 17 कब और कैसे मिलेगा

iPhone 17 सीरीज का लॉन्च 9 सितंबर की रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा. भारत में 19 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी. ग्राहक 12 सितंबर से ही नए मॉडल का प्री ऑर्डर कर सकेंगे. एनालिस्ट के मुताबिक iPhone 17 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये हो सकती है जबकि Pro Max वेरिएंट की कीमत 1.64 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.

iPhone 17 में क्या खास होगा

नए iPhone 17 में अल्ट्रा थिन डिजाइन, बेहतर कैमरा सिस्टम और पेरिस्कोप जूम फीचर मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा इसमें एडवांस्ड AI क्षमताएं भी जोड़ी गई हैं. यह सभी मॉडल नए A19 Bionic चिप और iOS 26 पर आधारित होंगे. इन अपग्रेड के चलते यह सीरीज यूजर्स को नया अनुभव देने वाली है.

iPhone 16 पर मिल रही है छूट

iPhone 16 जिसे 2024 में लॉन्च किया गया था, अब भारत में कम कीमत पर उपलब्ध है. Flipkart पर इस पर 10 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है. इसके अलावा बैंक ऑफर और कैशबैक से कीमत और कम हो सकती है. iPhone 16 की लॉन्च कीमत 79,900 रुपये थी लेकिन अभी यह लगभग 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Hisense ने भारत में लॉन्च किया 116 इंच का स्मार्ट TV, कीमत 2 महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV से भी अधिक; देखें फीचर्स

किसके लिए कौन सा विकल्प सही

अगर आप टेक के शौकीन हैं और सबसे नया मॉडल चाहते हैं तो iPhone 17 आपके लिए सही विकल्प होगा. लेकिन अगर आप बजट में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं तो iPhone 16 का डिस्काउंटेड प्राइस बेस्ट डील साबित हो सकता है. A18 चिप, कैमरा कंट्रोल और एक्शन बटन जैसे फीचर्स के साथ iPhone 16 आज भी एक दमदार स्मार्टफोन है.