Hisense ने भारत में लॉन्च किया 116 इंच का स्मार्ट TV, कीमत 2 महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV से भी अधिक; देखें फीचर्स

Hisense नामक टेक कंपनी ने भारत में एक खास टीवी लॉन्च किया है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इसके दाम में दो महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV खरीद सकते हैं!यह टीवी RGB मिनी-एलईडी तकनीक के साथ आता है. यह आम मिनी-एलईडी से अलग है. इसमें लाल, हरे और नीले रंग के LED इस्तेमाल होते हैं. यह तस्वीर को बहुत साफ और रंगीन बनाते हैं. कंपनी का कहना है कि यह 95 फीसदी BT.2020 रंग दिखा सकता है और इसकी चमक 8,000 निट्स तक है.

Hisense ने भारत में लॉन्च किया 116 इंच का स्मार्ट TV Image Credit: Hisense

Hisense नामक टेक कंपनी ने भारत में एक खास टीवी लॉन्च किया है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इसके दाम में दो महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV खरीद सकते हैं! इस टीवी का नाम है UX ULED RGB मिनी-एलईडी टीवी है. यह दो साइज में आता है. पहला100 इंच और दूसरा 116 इंच. 116 इंच वाला सबसे महंगा मॉडल है. इसकी कीमत 29,99,999 रुपये है. वहीं, 100 इंच वाला मॉडल 9,99,999 रुपये में मिलता है.

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी

यह टीवी RGB मिनी-एलईडी तकनीक के साथ आता है. यह आम मिनी-एलईडी से अलग है. इसमें लाल, हरे और नीले रंग के LED इस्तेमाल होते हैं. यह तस्वीर को बहुत साफ और रंगीन बनाते हैं. कंपनी का कहना है कि यह 95 फीसदी BT.2020 रंग दिखा सकता है और इसकी चमक 8,000 निट्स तक है. यह टीवी HDR10+, Dolby Vision IQ और IMAX Enhanced जैसी खास तकनीकों को भी सपोर्ट करता है, जिससे तस्वीरें और भी शानदार दिखती हैं.

प्रोसेसिंग और फीचर्स

इस टीवी में Hi-View AI Engine X है. यह तस्वीर, आवाज और बिजली की खपत को अपने आप बेहतर करता है. इसमें H7 प्रोसेसर और 2-TOPS NPU है. यह तस्वीर को गहराई और साफ-सफाई देता है. 3D Colour Master PRO तकनीक रंगों को सटीक बनाती है और PANTONE से मान्यता प्राप्त है. साथ ही, MEMC तकनीक की वजह से वीडियो स्मूथ चलते हैं. टीवी में 6.2.2 चैनल वाला CineStage X Surround साउंड सिस्टम है, जो Devialet के साथ मिलकर बनाया गया है. इसमें ऊपर की ओर फायर करने वाले स्पीकर, बिल्ट-इन सबवूफर और WiSA SoundSend और eARC सपोर्ट है. इससे आवाज बहुत दमदार और सिनेमाई लगती है.

गेमिंग फीचर्स

गेमिंग के लिए यह टीवी 165Hz Game Mode Ultra, AMD FreeSync Premium Pro और VRR के साथ आता है. Game Bar फीचर से गेमिंग सेटिंग्स को तुरंत बदला जा सकता है. यह टीवी हिसेंस के VIDAA Smart OS पर चलता है, जो 28 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें हिंदी भी शामिल है. कंपनी ने 8 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा किया है. यह टीवी भारत में कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स और Amazon व Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेगा. 100 इंच वाले मॉडल की कीमत 9,99,999 रुपये और 116 इंच वाले की 29,99,999 रुपये है. यह टीवी उन लोगों के लिए है, जो अपने घर में सिनेमाहॉल जैसा अनुभव चाहते हैं.

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न