दिसंबर में भारत का दौरा करेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, 31 अगस्त को चीन में होगी पीएम मोदी से मुलाकात
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं. क्रेमलिन इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि पुतिन दिसंबर में भारत का दौरा करेंगे. इसके साथ ही बताया गया है कि 31 अगस्त में SCO की बैठक के इतर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासन रूस के साथ कारोबारी रिश्तों को लेकर जितना ज्यादा दबाव बना रहा है. भारत और रूस उतनी ही सख्ती के साथ इस दबाव के खिलाफ कारोबारी रिश्तों को गहरा कर रहे हैं. यही वजह है कि यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से विदेशी दौरों से परहेज कर रहे रूसी राष्ट्रपति दिसंबर में भारत आने वाले हैं.
रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक और तास की रिपोर्टों में क्रेमलिन के हवाले से बताया गया है कि भारत और रूस के अधिकारी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे की तैयारियों में जुटे हैं. 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन का पहला भारत दौरा है. इसके साथ ही क्रेमलिन के अधिकारियों ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे से पहले चीन में हो रहे संघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक से इतर 31 अगस्त को भी पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के बाद पहली बार चीन यात्रा पर जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ टैरिफ प्लान के जरिये पूरी दुनिया में फैलाई गई अफरा-तफरी के बीच भारत-रूस और चीन के बीच सहयोग और बढ़ रहा है. भारत पर अमेरिका की तरफ से 50 फीसदी टैरिफ लादने का रूस और चीन ने विरोध किया है. इसके साथ ही दोनों देशों की तरफ से भारतीय उत्पादों के लिए अपने बाजार खोलने की बात कही गई है.
क्रेमलिन ने क्या कहा?
स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन के शीर्ष सलाहकार यूरी उशाकोव ने शुक्रवार को बताया कि पुतिन 31 अगस्त से 3 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और बीजिंग में होने वाली सैन्य परेड में शामिल होंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 1 सितंबर को द्विपक्षीय मुलाकात भी होगी. उशाकोव के अनुसार, इस बैठक में दिसंबर में होने वाली भारत यात्रा की तैयारियों पर चर्चा होगी.
Latest Stories

दो दशक बाद भारत फिर कर रहा कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी, 2030 में हो सकता है अहमदाबाद आयोजन

भारी बारिश ने दिल्ली समेत कई शहरों में ठप किया हवाई सफर, दिल्ली एयरपोर्ट पर 170 फ्लाइट्स लेट

नोटबंदी लागू करने वाले RBI गवर्नर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, IMF में बने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
