इस धनतेरस मात्र 10 मिनट में मंगाएं शुद्ध सोना-चांदी, जानें कहां मिलेगा सस्ता और कितना लगेगा चार्ज
धनतेरस से पहले कई क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने गोल्ड और सिल्वर कॉइन की इंस्टेंट डिलीवरी शुरू की है. Blinkit ने MMTC PAMP के साथ साझेदारी कर 10 मिनट में शुद्ध गोल्ड और सिल्वर की डिलीवरी शुरू की. स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो और बिगबास्केट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी 10 से 30 मिनट में डिलीवरी की सुविधा मिलेगी.

Quick Commerce Gold Silver Delivery: धनतेरस से पहले देश में गोल्ड और सिल्वर की ऑनलाइन डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस मौके को भुनाने के लिए कई क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने गोल्ड और सिल्वर कॉइन की इंस्टेंट डिलीवरी शुरू की है. अब ग्राहक 10 से 30 मिनट में अपने घर पर शुद्ध सोने और चांदी के सिक्के मंगवा सकते हैं. Blinkit, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो और बिगबास्केट जैसे प्लेटफॉर्म्स ने इस फेस्टिव सीजन में कीमती मेटल्स को अपनी लिस्ट में शामिल किया है.
10 मिनट में गोल्ड डिलीवरी
Blinkit ने MMTC PAMP के साथ साझेदारी की है जो भारत की एकमात्र एलबीएमए मान्यता प्राप्त रिफाइनर है. इसके जरिए 999.9 प्लस प्योरिटी वाले गोल्ड और सिल्वर कॉइन और बार 10 मिनट में डिलीवर किए जा रहे हैं. ग्राहक 1 ग्राम का लोटस गोल्ड बार और 10 ग्राम का लक्ष्मी गणेश सिल्वर कॉइन जैसे प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते हैं.
गोल्ड कॉइन की कीमतें और चार्ज
गोल्ड कॉइन की कीमत उसके वजन पर निर्भर करती है. 1 ग्राम गोल्ड कॉइन की कीमत प्लेटफॉर्म्स के अनुसार अलग-अलग है. बिगबास्केट पर इसकी कीमत ₹14,046, इंस्टामॉर्ट पर ₹13,871, जेप्टो पर ₹13,784 और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर ₹13,949 है. ध्यान दें, यह कीमतें कंपनी और समय के अनुसार बदल सकती हैं.कंपनियां इन कॉइन को डिलीवर करने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही ले रही है.
- बिगबास्केट: ₹14,046
- इंस्टामॉर्ट: ₹13,871
- जेप्टो: ₹13,784
- अन्य प्लेटफॉर्म: ₹13,949
10 ग्राम सिल्वर कॉइन की कीमतें
धनतेरस से पहले 10 ग्राम सिल्वर कॉइन की कीमत विभिन्न क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस प्रकार है. बिगबास्केट पर यह 2100 रुपये, इंस्टामॉर्ट पर 1800 रुपये और जेप्टो पर 1799 रुपये में उपलब्ध है.
- बिगबास्केट: 10 gram 2100
- इंस्टामॉर्ट: 1800
- जेप्टो: 1799
सुरक्षित पैकेजिंग और ओपन बॉक्स डिलीवरी
Blinkit द्वारा दिए जा रहे सभी कॉइन टैंपर प्रूफ पैकेजिंग में आते हैं. ओपन बॉक्स डिलीवरी के साथ ग्राहकों को एसेयर सर्टिफिकेशन भी मिलता है जिससे असली प्रोडक्ट की पुष्टि की जा सके. यह सुविधा उन खरीदारों को ध्यान में रखकर दी गई है जो त्योहारी खरीदारी में स्पीड के साथ-सात शुद्ध सोना चाहते हैं.
जेप्टो और बिगबास्केट भी जुड़े
Blinkit के अलावा जेप्टो और बिगबास्केट ने भी कई सप्लायर्स से गोल्ड और सिल्वर कॉइन को अपनी लिस्ट में जोड़ा है. इन प्लेटफॉर्म्स पर डिलीवरी का समय शहर के अनुसार 10 से 30 मिनट तक का है. बड़े शहरों में यह सुविधा सबसे तेजी से उपलब्ध हो रही है.
फेस्टिव सीजन में गोल्ड की बढ़ती डिमांड
धनतेरस को सोना खरीदने के लिए शुभ माना जाता है. हर साल इस मौके पर सोना और चांदी खरीदने की परंपरा होती है. अब क्विक कॉमर्स के बढ़ते दायरे ने ग्रोसरी के साथ साथ प्रेशियस मेटल्स को भी अपनी फेस्टिव डिलीवरी कैटेगरी में शामिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: सातवें आसमान पर सोने चांदी के दाम, MCX पर गोल्ड ₹131000 के पार, चांदी भी 169135 रुपये पर पहुंची
ग्राहकों के लिए नई सुविधा
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कीमती मेटल की डिलीवरी से ग्राहकों को भी एक नई सुविधा मिल रही है. अब उन्हें दुकानों पर जाने की जरूरत नहीं है और त्योहार के समय में मिनटों में गोल्ड सिल्वर घर पहुंच रहे हैं. यह ट्रेंड आने वाले समय में और तेजी पकड़ सकता है
Latest Stories

चांदी में आ गया गिरावट का समय! 100 साल से हर उछाल के बाद आई मंदी, यकीन ना हो तो देख लें आंकड़े

Gold Rate Today: सातवें आसमान पर सोने चांदी के दाम, MCX पर गोल्ड ₹131000 के पार, चांदी भी 169135 रुपये पर पहुंची

टेक सेक्टर में छंटनी के बीच Infosys ने 12,000 फ्रेशर्स को दी नौकरी, कुल 20,000 को हायर करने का प्लान
