नई Venue पुरानी से कितनी अलग, क्रेटा-अल्काजार फीचर से लैस, कस्टमर को मिलेंगे पहली बार ये फीचर्स

हुंडई अपनी फेमस एसयूवी Venue का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल तैयार कर रही है. हाल ही में इसे दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान कवर करके देखा गया, जिससे इसके नए डिजाइन और फीचर्स में किए गए अपडेट्स का पता चला. कंपनी ने अपने 2025 इन्वेस्टर डे इवेंट में घोषणा की कि वह आने वाले समय में भारत में 26 नए मॉडल लॉन्च करेगी.

Venue Image Credit: Instagram

New Venue vs Old Venue: हुंडई अपनी हिट सब-4 मीटर SUV वेन्यू का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. और उसकी लीक वीडियो भी सामने आ गई है. जिसे पहली नजर में देखने पर लगता है कि वह मौजूदा वेन्यू से बेहद अलग है. कंपनी भी ऐसा ही दावा कर रही है. उसके अनुसार नई वेन्यू में क्रेटा-अल्काजर वाला लेवल-2 ADAS सिस्टम और सिरोस जैसी 12.3-इंच की बड़ी डुअल स्क्रीन्स मिलेंगी. जबकि पुरानी में सिर्फ 10.25-इंच स्क्रीन्स हैं. डिजाइन भी नया, क्रेटा-एक्स्टर की तरह मॉडर्न. स्पाई फोटोज से ये पक्का हो गया.

हुंडई अपनी फेमस एसयूवी Venue का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल तैयार कर रही है. हाल ही में इसे दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान कवर करके देखा गया, जिससे इसके नए डिजाइन और फीचर्स में किए गए अपडेट्स का पता चला. कंपनी ने अपने 2025 इन्वेस्टर डे इवेंट में घोषणा की कि वह आने वाले समय में भारत में 26 नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें Venue का फेसलिफ्टेड वर्जन भी शामिल होगा.

डिस्प्ले और टेक्नोलॉजी

नई वेन्यू की 12.3-इंच स्क्रीन्स से इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले बड़ा और शार्प लगेगा. पुरानी में छोटी स्क्रीन्स हैं, जो अब पुरानी लगती हैं. नई में ADAS अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेगा. पुरानी में बेसिक ADAS (जैसे फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग) है, लेकिन कम एडवांस्ड. नई ज्यादा स्मार्ट ड्राइविंग देगी.

फीचर्स में नया क्या मिलेगा?

नई में डुअल-जोन AC, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ की उम्मीद है. Bose साउंड, वायरलेस चार्जर, पावर सीट, क्रूज कंट्रोल भी शामिल हो सकता है. सेफ्टी में 360 कैमरा, फ्रंट सेंसर + ADAS. पुरानी में ये बेसिक हैं. इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, TPMS, रियर कैमरा शामिल है. लेकिन नई में फुल सर्कल विजन और बेहतर ADAS से सेफ्टी लेवल ऊपर. पुरानी का इंटीरियर अच्छा है, लेकिन नई ज्यादा प्रीमियम फील देगी.

2025 वेन्यू में मौजूदा मॉडल के इंजन ऑप्शन्स बरकरार रहने की उम्मीद है. हालांकि, डीजल इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. स्पेसिफिकेशन्स कुछ इस प्रकार हैं:

इंजन1.2-litre Naturally Aspirated Petrol1-litre Turbo-petrol 1.5-litre Diesel 
Transmission 5-speed MT 6-speed MT / 7-speed DCT6-speed manual / 6-speed AT^ (expected) 
पावर83 PS 120 PS 116 PS 
Torque 114 Nm172 Nm250 Nm
(DCT- dual clutch transmission, ^AT- torque converter automatic transmission)

इंजन और परफॉर्मेंस

दोनों में 1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल (118 bhp, 172 Nm), 1.5L डीजल. पुरानी में टर्बो DCT या मैनुअल, डीजल मैनुअल. नई में डीजल ऑटोमैटिक जुड़ सकता है, जैसे सोनेट में. पुरानी की ड्राइविंग शानदार – सिटी में आसान, 12-18 kmpl माइलेज, स्पोर्ट मोड मजेदार. स्टीयरिंग लाइट, ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छा है.

डिजाइन और बिल्ड

पुरानी का एक्सटीरियर कूल LED DRL, प्रोजेक्टर लाइट्स, 16-इंच अलॉय. लेकिन नई का डिजाइन रीवर्क्ड, फैमिली लुक है. अंदर स्पेस दोनों में 4 लोगों के लिए ठीक है. पुरानी की क्वालिटी सेगमेंट बेस्ट, लेकिन नई बड़ी स्क्रीन्स से फ्यूचरिस्टिक है.

प्राइस

2025 हुंडई वेन्यू की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होने की संभावना है. यह GST 2.0 लागू होने के बाद 7.26 लाख रुपये से 12.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

हुंडई वेन्यू के मौजूदा वैरिएंट्स

वैरिएंटइंजन डिटेल्सऑन-रोड कीमत (on-road Noida)
वेन्यू ई 1.2 पेट्रोल1197 सीसी, पेट्रोल, मैनुअल, 17.5 किमी/लीटर, 82 बीएचपी8.30 लाख रुपये
वेन्यू ई प्लस 1.2 पेट्रोल1197 सीसी, पेट्रोल, मैनुअल, 17.5 किमी/लीटर, 82 बीएचपी8.69 लाख रुपये
वेन्यू एस 1.2 पेट्रोल1197 सीसी, पेट्रोल, मैनुअल, 17.5 किमी/लीटर, 82 बीएचपी9.70 लाख रुपये
वेन्यू एस प्लस 1.2 पेट्रोल एमटी1197 सीसी, पेट्रोल, मैनुअल, 17.5 किमी/लीटर, 82 बीएचपी9.95 लाख रुपये
वेन्यू एक्जीक्यूटिव 1.0 टर्बो पेट्रोल एमटी998 सीसी, पेट्रोल, मैनुअल, 118 बीएचपी10.37 लाख रुपये
वेन्यू एस (ओ) प्लस 1.2 पेट्रोल1197 सीसी, पेट्रोल, मैनुअल, 17.5 किमी/लीटर, 82 बीएचपी10.43 लाख रुपये
वेन्यू एस (ओ) 1.2 पेट्रोल1197 सीसी, पेट्रोल, मैनुअल, 17.5 किमी/लीटर, 82 बीएचपी10.43 लाख रुपये
वेन्यू एस (ओ) 1.2 पेट्रोल नाइट एडिशन1197 सीसी, पेट्रोल, मैनुअल, 17.5 किमी/लीटर, 82 बीएचपी10.78 लाख रुपये

ये भी पढ़े: इन 13 छोटी कंपनियों ने मचाया धमाल! पिछले तीन दिवाली सीजन में दिया 2098% तक का मल्टीबैगर रिटर्न