एडवेंचर के शौकीनों के लिए अच्छा मौका, ₹30000 तक सस्ती हुईं ये स्टाइलिश बाइक्स! लिस्ट में Kawasaki भी

GST रेट में बदलाव ने टू-व्हीलर बाजार में नई हलचल पैदा कर दी है. TVS से लेकर Kawasaki तक कई ब्रांड्स ने अपनी बाइक्स की कीमतें घटाई हैं, जिससे प्रीमियम बाइकिंग अब ज्यादा लोगों की पहुंच में आ गई है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बाइक्स जिनकी कीमतें अब पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक हो गई हैं, साथ ही उनकी नई कीमत क्या है.

टॉप एडवेंचर बाइक्स

देशभर में लागू हालिया GST रिफॉर्म का असर अब ऑटो सेक्टर में साफ दिखाई देने लगा है. जहां सस्ती बाइक्स जैसे TVS Sport और Hero HF Deluxe पर लगभग 5,000 रुपये तक की राहत मिली है, वहीं मिड और प्रीमियम सेगमेंट की कई बाइक्स पर 30,000 तक की भारी कटौती की गई है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बाइक्स जिनकी कीमतें अब पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक हो गई हैं और फिलहाल उनकी कीमत कितनी है.

Kawasaki VERSYS-X 300

पुरानी कीमत: 3.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
नई कीमत: 3.49 लाख रुपये
कमी: करीब 30,000 रुपये

Kawasaki की यह एडवेंचर बाइक Versys-X 300 उन लोगों के लिए है जो हाईवे या लंबी यात्राओं के शौकीन हैं. इसमें 296cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 40hp की पावर 500rpm पर और 26Nm का टॉर्क 10,000rpm पर देता है. यही इंजन Kawasaki Ninja 300 में भी इस्तेमाल होता है, लेकिन एडवेंचर सेगमेंट के अनुसार इसका ट्यून थोड़ा अलग किया गया है.
अब 30,000 रुपये की कटौती के बाद इसकी कीमत 3.49 लाख रुपये हो गई है, जिससे यह अपनी कैटेगरी की सबसे किफायती एडवेंचर बाइक्स में शामिल हो गई है.

Keeway V302C

पुरानी कीमत: 4.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
नई कीमत: 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
कमी: करीब 30,000 रुपये

यह क्रूजर बाइक 298cc V-Twin इंजन से लैस है, जो 29.5hp की पावर और 26.5Nm का टॉर्क देती है. यह पहले से ही अपने V-Twin इंजन के लिए काफी फेमस थी और अब 30,000 रुपये की कमी के बाद यह और भी किफायती हो गई है.

Kawasaki Ninja 300

पुरानी कीमत: 3.43 लाख रुपये ( एक्स- शोरूम)
नई कीमत: 3.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Ninja 300 Kawasaki की एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक है. इसमें 296cc पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 39hp की पावर 11,000rpm पर और 26.1Nm का टॉर्क 10,000rpm पर देता है. मई में लॉन्च के समय इसकी कीमत 3.43 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 3.17 लाख रुपये रह गई है यानी अब एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक्स खरीदने वालों के लिए यह और भी आकर्षक ऑप्शन बन गई है.

Zontes 350T Adventure

पुरानी कीमत: 3.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
नई कीमत: 3.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Zontes 350T Adventure, चीन की ऑटो कंपनी Zontes की पांच बाइक्स में से एक है जो भारत में AARI के जरिए आती हैं. यह बाइक 348cc सिंगल-सिलिंडर इंजन से लैस है, जो 38.8hp की पावर और 32.8Nm का टॉर्क जनरेट करती है. अब GST कटौती के बाद इसकी कीमत 25,400 रुपये कम होकर 3 लाख रुपये रह गई है.

TVS Apache RR 310

TVS की फ्लैगशिप बाइक Apache RR 310 दो वेरिएंट में आती है. बेस वर्जन 2.56 लाख रुपये और टॉप वर्जन 2.72 लाख रुपये. कंपनी ने हाल ही में इसका 20वीं ऐनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च किया है, जो ब्लैक-गोल्ड कलर स्कीम और USB चार्जर के साथ आता है. इसकी कीमत 3.37 लाख रुपये से घटकर अब 3.11 लाख रुपये हो गई है.

इसे भी पढ़ें- बिना इन्वर्टर के भी मिलेगी बिजली, OLA ने लांच किया एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, एसी-फ्रिज से लेकर पंखे तक चलेंगे