Yamaha की Bike और Scooter लेने का शानदार मौका, मिल रहा दिवाली ऑफर, इस बाइक पर ₹22,294 तक की छूट

दिवाली के मौके पर यामाहा ने दिल्ली-एनसीआर में अपने ग्राहकों के लिए खास फेस्टिव ऑफर पेश किए हैं. FZ, R15, MT-15, RayZR और Fascino मॉडल्स पर जीएसटी लाभ, इंश्योरेंस ऑफर और कैशबैक मिल रहा है. यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है.

यामाहा बाइक ऑफर Image Credit: yahama

देश में इन दिनों दिवाली को लेकर कार और बाइक कंंपनियां कई तरह के ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं. ऐसे में इंडिया यामाहा मोटर ने दिल्‍ली और एनसीआर में ग्राहकों के लिए विशेष दिवाली फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है. यामाहा अपनी मशहूर बाइक्स और स्कूटरों की रेंज पर जीएसटी लाभ, इंश्योरेंस ऑफर्स और कैशबैक देने की घोषणा की है. ये ऑफर Yamaha FZ, R15, MT-15, RayZR और Fascino पर पेश किए गये हैं.  तो यह नई यामाहा Bike और Scooter खरीदकर अपने त्योहारों को और भी मजेदार बनाने का समय है. यह ऑफर सीमित समय के लिए लागू है . अलग-अलग मॉडल्स पर अलग-अलग छूट मिल रही है.

किस बाइक पर कितनी छूट

मॉडल का नामGST लाभ (₹)इंश्योरेंस / अन्य लाभ (₹)कुल संभावित बचत (₹)
Yamaha R15 V4₹15,734 तक₹6,560 तक₹22,294 तक
Yamaha MT-15₹14,964 तक₹6,560 तक₹21,524 तक
Yamaha FZ-S Fi Hybrid₹12,031 तक₹6,501 तक₹18,532 तक
Yamaha Fascino 125 Hybrid₹8,509 तक₹5,401 तक₹13,910 तक
Yamaha RayZR 125 Fi₹7,759 तक₹3,799 तक₹11,558 तक

इन बाइक की कीमतें

मॉडल का नामएक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली)
Yamaha R15 V4₹1,83,000 – ₹1,94,000
Yamaha MT-15 V2₹1,69,000 – ₹1,75,000
Yamaha FZ-S Fi Hybrid₹1,22,000 – ₹1,28,000
Yamaha Fascino 125 Hybrid₹79,000 – ₹85,000
Yamaha RayZR 125 Fi₹81,000 – ₹87,000

सोर्स-BikeDekho

यह एक्स-शोरूम कीमत है. इसमें RTO, इंश्योरेंस, और अन्य ऑन-रोड चार्ज शामिल नहीं हैं.

कैसे लें फायदा

अपने नजदीकी यामाहा डीलरशिप पर जाएं, अपनी पसंदीदा बाइक या स्कूटर चुनें और दिवाली के इस शानदार ऑफर का लाभ उठाएं. ऑफर की शर्तें और उपलब्धता स्थान और मॉडल के हिसाब से बदल सकती हैं, इसलिए डीलर से पहले संपर्क जरूर करें.

इसे भी पढ़ें- दिवाली से पहले Kia का तोहफा, कारों की वॉरंटी पीरियड बढ़ाकर 7 साल की, इन मॉड्लस पर मिलेगा फायदा