दिवाली से पहले Kia का तोहफा, कारों की वॉरंटी पीरियड बढ़ाकर 7 साल की, इन मॉड्लस पर मिलेगा फायदा
किआ ने फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को तोहफा देते हुए अपनी एक्सटेंडेड वारंटी 5 साल से बढ़ाकर 7 साल कर दी है. यह सुविधा Seltos, Sonet, Syros और Carens के नए व पुराने दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी, जिससे भरोसा, सुरक्षा और गाड़ियों की रीसेल वैल्यू बढ़ेगी.

किआ इंडिया (Kia India) ने फेस्टिव सीजन में एक बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने ग्राहकों को बेहतर ओनरशिप एक्सपीरियंस देने के मकसद से अपनी एक्सटेंडेड वारंटी योजना में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने अब अपनी कारों की वारंटी पीरियड को 5 साल से बढ़ाकर 7 साल तक कर दिया है. यह सुविधा Kia की प्रमुख कारों Seltos, Sonet, Syros और Carens के नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी. कंपनी की यह घोषणा ग्राहकों को लंबे समय तक सुरक्षा और भरोसा दिलाने में मदद करेगी. चाहे आपकी कार में कोई खराबी आए या कोई और समस्या हो, 7 साल की वॉरंटी आपको सुरक्षा कवच प्रदान करेगी. किआ इंडिया लगातार विभिन्न पहलों और ग्राहक-केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से आफ्टर-सेल्स सर्विस और मेंटेनेंस पर भरोसा मजबूत करती रही है. लंबी वारंटी के चलते ग्राहकों को न सिर्फ सर्विस और रिपेयर की चिंता कम होगी, बल्कि भविष्य में गाड़ी के रीसेल वैल्यू पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा.
कितना करना होगा खर्च
Kia का यह कदम उसके ग्राहकों को लंबे समय तक भरोसा और सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल है. इसका फायदा न केवल नई कार खरीदने वाले ग्राहक उठा सकते हैं, बल्कि मौजूदा ग्राहक भी इसका लाभ ले सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, जो ग्राहक पहले से 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी ले चुके हैं वे अब इसे 5+2 साल यानी कुल 7 साल तक अपग्रेड करा सकते हैं. इस अपग्रेड की शुरुआती कीमत 32,170 रुपये (टैक्स अलग से) रखी गई है. वहीं नए ग्राहकों के लिए 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी की कीमत 47,249 रुपये (टैक्स अलग से) से शुरू होती है. यह सुविधा देशभर के किसी भी अधिकृत किया डीलरशिप पर ली जा सकती है.
पीस ऑफ माइंंड पर फोकस
किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा, हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन लाभ और पूर्ण मानसिक शांति (पीस ऑफ माइंंड) प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. 7 साल तक की वारंटी बढ़ाना न केवल हमारे वाहनों की गुणवत्ता और भरोसे को दर्शाता है, बल्कि यह हमारे ग्राहकों के प्रति लंबे समय तक सहयोग के वादे को भी मजबूत करता है. यह पहल हमारे उस संकल्प का हिस्सा है जिसके तहत हम हर किआ ग्राहक को उत्कृष्ट ओनरशिप अनुभव और लॉन्ग टर्म प्रदान करना चाहते हैं.
किआ की भारतीय बाजार में हैं 9 कारें
किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में अब तक 9 कारें लॉन्च की हैं. इनमें Seltos, Sonet, Syros, Carens, Carnival, EV6, EV9, Carens Clavis और Carens Clavis EV शामिल हैं. Kia Seltos भारत में किआ की सफलता की कहानी लिखने वाली पहली गाड़ी थी. यह एक मिड-साइज एसयूवी है जो अपने स्टाइलिश डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है. कंपनी अब तक 15 लाख वाहनों की डिस्पैचिंग कर चुकी है, जिनमें 12 लाख घरेलू बिक्री और 3.67 लाख एक्सपोर्ट्स शामिल हैं. 744 टचपॉइंट्स और 329 शहरों में अपनी मौजूदगी के साथ किआ इंडिया देश में कनेक्टेड कार सेगमेंट की अग्रणी कंपनियों में से एक बन चुकी है.
Latest Stories

पहली बार खरीदी है कार? अपनाएं ये जोरदार टिप्स, कई साल तक चमचमाती रहेगी आपकी गाड़ी

REGULAR vs PREMIUM Petrol: क्या महंगा पेट्रोल वास्तव में आपकी कार-बाइक के लिए फायदेमंद है? बस है यह फर्क

नई Mahindra Bolero Neo 2025 का कौन-सा वेरिएंट बेस्ट, किसका फीचर दमदार; यहां देखें फुल कंपेरिजन
