JM Financial Diwali picks 2025: एक साल में 30% का रिटर्न, अभी 28% और भागेगा ये मेटल शेयर

ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने अपने Diwali picks 2025 में एक ऐसे मेटल शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है, जिसने पिछले एक साल में करीब 30% का रिटर्न दिया है. इसके साथ ही ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया है कि यह शेयर अभी 28% और भागने के लिए तैयार है.

दिवाली के शेयर Image Credit: canva

ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने Diwali 2025 पर निवेश के लिए अपने टॉप पिक्स Lloyds Metals को शामिल किया है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 30% का रिटर्न दिया है. वहीं, JM Financial की ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल दिवाली तक इस स्टॉक में 28 से 30% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

एंट्री के सुनहरा मौका

ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया है कि Lloyds Metals & Energy Ltd 28% की हालिया गिरावट के बाद फिलहाल ‘गोल्डन एंट्री पॉइंट’ पर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जहां Nifty Metal Index जुलाई 2025 से अब तक करीब 7% ऊपर है, वहीं Lloyds Metals का शेयर 16% फिसला है. इसका मतलब यह है कि स्टॉक ने इंडेक्स के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है, जबकि कंपनी के फंडामेंटल्स और अर्निंग्स आउटलुक मजबूत बने हुए हैं. ब्रोकरेज के मुताबिक यह गिरावट निवेशकों के लिए एक बेहतरीन एंट्री मौका है क्योंकि कंपनी का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले क्वार्टर्स में रेवेन्यू और मार्जिन दोनों में मजबूती दिखने की संभावना है.

प्रोडक्शन में जोरदार उछाल

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने FY26 की दूसरी तिमाही में 24% सालाना और 77% हाफ-ईयरली ग्रोथ के साथ 7.4 मिलियन टन प्रोडक्शन हासिल किया है. इसके अलावा कंपनी ने अब नया Pellet Segment शुरू किया है. इसकी वजह से FY26 में कंसोलिडेटेड EBITDA में 163% सालाना और 12% तिमाही-दर-तिमाही ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है. JM Financial का अनुमान है कि Q3FY26 से कंपनी का आयरन ओर प्रोडक्शन 6–7 मिलियन टन तक पहुंच सकता है, जो पिछले क्वार्टर्स की तुलना में लगभग 1.5–1.75 गुना वृद्धि दर्शाता है.

कितना है टारगेट प्राइस

JM Financial ने Lloyds Metals पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग दोहराई है. इसके साथ ही टारगेट प्राइस 1,680 रुपये तय किया है. इस तरह करंट मार्केट प्राइस (CMP) 1,315.10 रुपये के मुकाबले इस स्टॉक में 28 से 30% तक अपसाइड पोटेंशियल है.

क्या हैं रिस्क फैक्टर्स?

ब्रोकरेज रिपोर्ट में कंपनी की ग्रोथ के अवसरों के साथ ही कुछ बड़े रिस्क के बारे में भी बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सामने आयरन ओर की कीमतों में उतार-चढ़ाव एक बड़ा रिस्क है. इसके अलावा वॉल्यूम्स के रैंप-अप में देरी और
डाउनस्ट्रीम प्रोजेक्ट्स के कमीशनिंग में देरी को भी रिस्क फैक्टर बताया है. हालांकि, मजबूत बैलेंस शीट, प्रोडक्शन एक्सपैंशन और डिमांड आउटलुक को देखते हुए Lloyds Metals अब भी मेटल सेक्टर की मजबूत स्टोरी में गिना जा रहा है.

क्या करें निवेशक?

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक अगर मिड-टर्म होराइजन (12 महीने) के लिए निवेश की सोच रहे हैं, तो Lloyds Metals & Energy एक ऐसा स्टॉक हो सकता है, जो वैल्यूएशन और अर्निंग्स दोनों मोर्चों पर दमदार रिटर्न दे सकता है. JM Financial के मुताबिक, दिवाली 2025 से दिवाली 2026 तक यह स्टॉक मेटल थीम पर बड़ा मल्टीबैगर पोटेंशियल रखता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.