अब जापान में भी चलेगा UPI, भारतीय टूरिस्ट बिना कैश कर पाएंगे पेमेंट, NPCI और NTT DATA में हुआ करार

भारतीय टूरिस्ट अब जल्द ही जापान में भी UPI से पेमेंट कर पाएंगे. इसके लिए NPCI International और NTT DATA Japan के बीच एक करार पर हस्ताक्षर हुए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही QR कोड के जरिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू होगी.

NPCI UPI Image Credit: money9live/CanvaAI

भारतीय पर्यटक जल्द ही जापान में भी अपने UPI ऐप्स से पेमेंट कर पाएंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की इंटरनेशनल इकाई NPCI International Payments Limited (NIPL) ने जापान की कंपनी NTT DATA Japan के साथ एक समझौता ज्ञापन(MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस करार के तहत जापान के मर्चेंट लोकेशंस पर Unified Payments Interface (UPI) को स्वीकार करने की तैयारी की जा रही है. इससे भारतीय यात्रियों को विदेश में भी डिजिटल और आसान पेमेंट का अनुभव मिलेगा.

क्या होगा फायदा?

एक बार यह सिस्टम लागू होने के बाद, भारतीय पर्यटक जापान में QR कोड स्कैन कर अपने पसंदीदा UPI ऐप जैसे- PhonePe, Google Pay या Paytm से सीधे पेमेंट कर पाएंगे. इससे नकद लेनदेन या विदेशी कार्ड की झंझट खत्म होगी.

जापान में भारतीय टूरिस्ट तेजी से बढ़े

जनवरी से अगस्त 2025 के बीच 2.08 लाख से ज्यादा भारतीयों ने जापान की यात्रा की है. यह 2024 की समान अवधि की तुलना में 36% ज्यादा है. भारतीय यात्रियों की इस बढ़ती संख्या से यह साफ है कि विदेशों में भी भारतीय डिजिटल पेमेंट सिस्टम की मांग बढ़ रही है.

क्या बोले अधिकारी?

NPCI International के एमडी और सीईओ ऋतेश शुक्ला ने कहा, “NTT DATA के साथ यह साझेदारी जापान में UPI एक्सेप्टेंस की दिशा में एक मजबूत शुरुआत है. यह कदम भारतीय यात्रियों के लिए डिजिटल पेमेंट अनुभव को बेहतर बनाएगा और क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स को आसान बनाएगा.” वहीं NTT DATA Japan के पेमेंट्स हेड मसानोरी कुरिहारा ने कहा, “UPI एक्सेप्टेंस से भारतीय पर्यटकों के लिए शॉपिंग और पेमेंट्स आसान होंगे और जापानी मर्चेंट्स के लिए नए बिजनेस अवसर खुलेंगे.”

जापान में पेमेंट नेटवर्क का फायदा

NTT DATA जापान में पेमेंट नेटवर्क CAFIS को ऑपरेट करती है. यह जापान का सबसे बड़ा कार्ड पेमेंट प्रोसेसिंग सिस्टम है. यह नेटवर्क देशभर के एक्वायर्स, इश्यूअर्स, मर्चेंट्स और ATMs को जोड़ता है. इस तरह UPI के इससे जुड़ने से UPI का इस्तेमाल करने वाले भारतीय लोगों को जापान में भुगतान करना बेहद आसान हो जाएगा.