Market Outlook 15 oct: सपोर्ट लेवल के करीब निफ्टी, फिसला तो 24700 पर रुकेगा, जानें एक्सपर्ट की राय
टेक्निकल इंडिकेटर बताते हैं कि निफ्टी इस वक्त कंसॉलिडेशन मोड में है. अगर इंडेक्स 25,000 के नीचे जाता है, तो अगला सपोर्ट 24,870–24,700 के आसपास होगा. वहीं, 25,300 के ऊपर सस्टेन होने पर 25,450 तक तेजी की गुंजाइश है. वहीं, बैंक निफ्टी में शॉर्ट-टर्म रेंज 55,800–57,000 के बीच बनी रह सकती है.

14 अक्टूबर के सेशन में भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी दिखी. शुरुआती मजबूती के बाद निफ्टी और सेंसेक्स ने बढ़त गंवाई और दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुए. सेक्टरवाइज देखें तो PSU बैंक्स, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे ज्यादा दबाव में रहे. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी ने 25,145 पर बंद हुआ. जबकि बैंक निफ्टी 56,496 पर बंद हुआ. जानिए 15 अक्टूबर के लिए टॉप ब्रोकरेज हाउस और टेक्निकल एनालिस्ट्स का क्या है बाजार पर नजरिया.
25000 पर टिका तो राहत
SBI Securities के टेक्निकल व डेरिवेटिव्ज रिसर्च हेड सुदीप शाह के मुताबिक बुधवार को निफ्टी अगर 25000 के लेवल टिका रहा, तो इसे राहत का संकेत माना जा सकता है. वहीं, इससे नीचे बंद हुआ, तो 24870 तक गिरावट संभव है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, निफ्टी को 20-day EMA के पास सपोर्ट मिला, जिससे इंट्राडे रिकवरी देखने को मिली, लेकिन रिकवरी टिकाऊ नहीं रही. फिलहाल, 25040–25000 का जोन अहम सपोर्ट जोन रहेगा, क्योंकि यह 20-day EMA और 38.2% Fibonacci retracement का मेल है. अगर निफ्टी 25000 के नीचे फिसलता है, तो अगला सपोर्ट 24870 पर होगा, जो 61.8% Fibonacci retracement लेवल है. वहीं, अपसाइड में 25270–25300 जोन रेजिस्टेंस का काम करेगा. इसके ऊपर क्लोजिंग मिलने पर ही मार्केट को बुलिश माना जा सकता है.
शॉर्ट टर्म कमजोरी संभव
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि मंगलवार को डे चार्ट पर लॉन्ग बियर कैंडल बनी है, जो शॉर्ट-टर्म में और कमजोरी का इशारा कर रही है. शेट्टी के मुताबिक मंगलवार को एक लॉन्ग बियर कैंडल ने पिछले दिन की पॉजिटिव कैंडल को पूरी तरह से निगल लिया है. यह पैटर्न शॉर्ट-टर्म में और कंसॉलिडेशन या हल्की कमजोरी का संकेत देता है. शेट्टे के मुताबिक अब निफ्टी के लिए 25000–24900 अहम सपोर्ट लेवल हैं.
प्राइमरी अपट्रेंड बरकरार
HDFC Securities के नंदिश शाह के मुताबिक निफ्टी ने लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की, लेकिन अब भी 20-Day और 50-Day EMA के ऊपर बना हुआ है, जो कि प्राइमरी अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत है. उनके मुताबिक, इंडेक्स का सपोर्ट 25000–25050 के बीच है, जबकि रेजिस्टेंस 25310–25400 के आसपास देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि
ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी बनी हुई है और BSE एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो 0.47 तक गिर गया, जो सितंबर 26 के बाद का सबसे निचला स्तर है.
प्राफिट बुकिंग का दबाव
Asit C. Mehta Investments के ऋषिकेश यादेव का कहना है कि बुधवार को निफ्टी 24950 से 25450 रेंज में रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निफ्टी ने 25,145 पर क्लोज होकर एक Bearish Engulfing Candlestick Pattern के साथ बंद हुआ है, जो प्रॉफिट बुकिंग को दर्शाता है. 50-DEMA सपोर्ट 24,955 के आसपास है और आने वाले दिनों में निफ्टी 24,950–25,450 की रेंज में कंसॉलिडेट कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बैंक निफ्टी को लेकर बताया कि डे चार्ट में Bearish Harami Candlestick Pattern बना है, जो अपर लेवल से बिकवाली का संकेत है. बैंक निफ्टी में सपोर्ट 55,800 और रेजिस्टेंस 57,000 के बीच इंडेक्स शॉर्ट-टर्म में रेंज-बाउंड रहने की संभावना है.
25,000 का सपोर्ट अहम
Bajaj Broking के मुताबिक अब Nifty में 24,800 से 25,300 की रेंज में रह सकता है. इसके अलावा 25,000 पर अहम सपोर्ट है. Bajaj Broking के अनुसार, निफ्टी ने 25,330 के पास प्रॉफिट बुकिंग दिखाई है और अब यह 700 अंकों की हालिया तेजी के बाद कंसॉलिडेट हो रहा है. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले सेशंस में इंडेक्स 25,300–24,800 की रेंज में रह सकता है. 25,000–25,100 का जोन 20-Day और 50-Day EMA पर मजबूत सपोर्ट दे रहा है.
अपर लेवल पर सेलिंग प्रेशर
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में Bearish Engulfing Pattern और Lower Bottom Formation बन रहा है, जो ट्रेंड वीकनेस की ओर इशारा करता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25,300 लेवल पर कॉल राइटिंग दिख रही है, जिससे रेजिस्टेंस और मजबूत हुआ है. शॉर्ट-टर्म में 25,000 सपोर्ट और 25,200–25,300 रेजिस्टेंस रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

JM Financial Diwali picks 2025: एक साल में 30% का रिटर्न, अभी 28% और भागेगा ये मेटल शेयर

गिरते बाजार में तूफानी तेजी से भागा ये स्टॉक, कीमत 10 रुपये से कम, जानें- क्यों आया उछाल

LG Electronics IPO से मालामाल हुई ये स्मॉलकैप कंपनी, बंपर लिस्टिंग से एक दिन में छापे 2 करोड़
