पहली बार खरीदी है कार? अपनाएं ये जोरदार टिप्स, कई साल तक चमचमाती रहेगी आपकी गाड़ी

New Car Maintenance Tips: बहुत से लोग शुरुआत में अपनी नई गाड़ी का ख्याल नहीं रखते और कुछ महीनों में ही परफॉर्मेंस या लुक्स में फर्क दिखने लगता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार सालों तक नई जैसी चमके और उसका इंजन हमेशा दमदार बना रहे, तो शुरुआती दिनों से ही सही मेंटेनेंस की आदत डालना जरूरी है.

नई कार के लिए मेंटेनेंस टिप्स. Image Credit: AI

New Car Maintenance Tips: अगर आपने हाल ही में अपनी पहली कार खरीदी है, तो सबसे पहले बधाई! लेकिन याद रखिए कार सिर्फ सफर का जरिया नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. बहुत से लोग शुरुआत में अपनी नई गाड़ी का ख्याल नहीं रखते और कुछ महीनों में ही परफॉर्मेंस या लुक्स में फर्क दिखने लगता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार सालों तक नई जैसी चमके और उसका इंजन हमेशा दमदार बना रहे, तो शुरुआती दिनों से ही सही मेंटेनेंस की आदत डालना जरूरी है.

नियमित सर्विस है सबसे बड़ा इंश्योरेंस

हर कार कंपनी अपनी गाड़ियों के लिए एक सर्विस शेड्यूल तय करती है, जिसमें ऑयल चेंज, फिल्टर रिप्लेसमेंट, ब्रेक और इंजन चेक जैसे बेसिक काम शामिल होते हैं. इन सर्विसेज़ को टालना आपकी गाड़ी की उम्र घटा सकता है. समय पर सर्विस करवाना, कार को लंबे समय तक बेहतरीन स्थिति में रखता है.

अच्छी क्वालिटी का फ्यूल ही डालवाएं

सस्ते या मिलावटी पेट्रोल से इंजन की परफॉर्मेंस प्रभावित होती है और माइलेज घट जाता है. हमेशा भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही फ्यूल डलवाएं, ताकि इंजन की सेहत बरकरार रहे.

नियमित सफाई और पॉलिश से बढ़ेगी शाइन

कार की बाहरी खूबसूरती तभी बनी रहती है जब आप उसे साफ-सुथरा रखें. हफ्ते में एक बार कार धोएं, वैक्स या पॉलिश करें. इससे पेंट और बॉडी पर जंग या दाग नहीं लगते.

ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग से बचें

ज़्यादा वजन या तेज रफ्तार से चलाने पर सस्पेंशन, इंजन और ब्रेक सिस्टम पर अनावश्यक दबाव पड़ता है. यह न सिर्फ कार की सेहत बिगाड़ता है बल्कि आपकी सुरक्षा को भी खतरे में डालता है.

टायर और एयर प्रेशर पर रखें नजर

गलत टायर प्रेशर से माइलेज पर असर पड़ता है और टायर जल्दी घिसते हैं. हर हफ्ते टायर प्रेशर जरूर चेक करें.

बैटरी और वायरिंग की समय-समय पर जांच करें

अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, और एक दिन कार अचानक स्टार्ट नहीं होती. नियमित जांच इस परेशानी से बचाती है.

छोटी गड़बड़ी को न करें नजरअंदाज

कभी कोई अजीब आवाज या झटका महसूस हो, तो तुरंत मैकेनिक को दिखाएं. शुरुआती ध्यान बड़े खर्चों से बचाता है.

यह भी पढ़ें: Syros, Sonet और Seltos समेत Kia के इन मॉडल पर 1.60 लाख रुपये तक की छूट; ऐसे उठाए फायदा