कीलेस कार की खो जाए चाबी तो मत करें जुगाड़, कम से कम ₹8500 का लगेगा झटका, सिर्फ यही लोग आएंगे काम

आजकल कीलेस कारों में की फोब से ही गाड़ी स्टार्ट होती है. फोब खो जाना तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आप नई फोब बनवाने के लिए लॉकस्मिथ, डीलरशिप या ऑटो बॉडी शॉप से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ चीजें जानना जरुरी है.

की फोब Image Credit: canva

आजकल कारों में कीलेस एंट्री का चलन तेजी से बढ़ रहा है. कीलेस कारें रिमोर्ट यानी की फोब (Key Fob) से ऑन होती हैं यानी कार को ऑन करने के लिए की फोब को कार के अंदर रखना जरुरी होता है. अब लोगों के मन में सवाल आता है कि फोब खो जाने पर क्या करना चाहिए. यह तनावपूर्ण और परेशान करने वाला अनुभव हो सकता है. खासकर जब आपको कहीं जाना हो और आपकी कार की चाबी गुम हो जाए तो घबराना स्वाभाविक है. लेकिन घबराएं नहीं, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी की फोब खो जाए तो आपको क्या कदम उठाने चाहिए.

की फोब खो जाए तो आपको क्या करना चाहिए

  • 1. सबसे पहले FIR दर्ज कराएं. अगर आपकी कार की की फोब खो गई है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी FIR लिखवाएं. इसमें यह लिखें कि चाबी कब, कहां और कैसे गुम हुई. 
  • 2. कार इंश्योरेंस कंपनी को तुरंत सूचना दें. आपको इंश्योरेंस कंपनी को की फोब खोने की जानकारी देना जरूरी है. उन्हें बताएं कि चाबी कैसे गुम हुई और आप क्या कदम उठा रहे हैं. साथ में FIR की कॉपी भी दें. 
  • 3. डीलर से ही नई की फोब बनवायें. कई लोग गलती से किसी लोकल चाबी बनाने वाले से डुप्लीकेट की फोब बनवा लेते हैं जो कि बीमा नियमों के खिलाफ है. 
  • 4. लॉक सेट बदलने की जानकारी कार की बीमा कंपनी को दें. अगर आपने लॉक और की फोब बदला है तो उसका सबूत और बिल बीमा कंपनी को दें. इससे  क्लेम पास होने की संभावना बढ़ जाती है. 

ये दस्तावेज इकट्ठा करें 

आपको अपनी कार की रिप्लेसमेंट की फोब लेने से पहले कार के बारे में आवश्यक जानकारी इकट्ठा करना होगा. इसमें कार कंपनी, मॉडल और मॉडल ईयर की जानकारी शामिल है. इसके अलावा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर और VIN जैसे जरूरी जानकारी भी जरुरी है. इसके बाद, अपने कार डीलर से संपर्क करें.

कितना होगा खर्च

एक्सपर्ट के अनुसार, रिमोट वाली चाबी को बनवाने के लिए लगभग 8500 रुपए का खर्च आता है. प्रीमियम कारों के लिए बाजार में चाबी बदलना और भी महंगा है. इसके लिए करीब 35,000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. हालांकि यह कीमत कार टाइप, शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.

क्या बीमा से कवर होता है

कई बार आपकी कार की बीमा पालिसी खोई हुई की फोब के नुकसान को कवर करती है इसलिए अपने बीमा एजेंट से संपर्क करके पता करें कि आपकी पॉलिसी में यह सुविधा है या नहीं. चोरी की स्थिति में पुलिस रिपोर्ट बनवाना जरूरी होता है, जिससे बीमा दावा क्लियर हो सके.