दिवाली से पहले गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1.31 लाख रुपये पहुंची 10 ग्राम की कीमत; चांदी में गिरावट
दिवाली से पहले गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला गोल्ड 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 4,200 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया. वहीं, चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.

Gold price: बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं और मजबूत घरेलू मांग के बीच गोल्ड ने बुधवार को नया इतिहास रच दिया. देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड लगातार तीसरे सत्र में तेजी के साथ 1,000 रुपये की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह 4,200 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया.
घरेलू बाजार में गोल्ड ने मारी बाजीगरी
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले गोल्ड का भाव 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पिछले सत्र में इसने 1,30,800 रुपये का स्तर छुआ था. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड में भी 1,000 रुपये की उछाल आई और यह 1,31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
हालांकि, चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तरों से नीचे फिसल गए. चांदी 3,000 रुपये गिरकर 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मंगलवार को इसमें 6,000 रुपये की उछाल दर्ज की गई थी और यह 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी.
वैश्विक बाजारों ने दिखाई रफ्तार
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पॉट गोल्ड 4,218.32 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. स्पॉट सिल्वर 2.81 प्रतिशत बढ़कर 52.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार को यह 53.62 डॉलर प्रति औंस के ताजा शिखर पर पहुंचा था.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
पीएल कैपिटल के डायरेक्टर और रिटेल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के सीईओ संदीप रायचुरा ने कहा, “गोल्ड अब हमारे दूसरे लक्ष्य 4,200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है, जिसकी अपेक्षा से कहीं अधिक तेजी है. चीन की निरंतर खरीद, जिसकी सितंबर में कमजोरी की उम्मीद थी लेकिन वह गलत साबित हुई, ने गोल्ड और उसके लॉन्ग टर्म रुझान में विश्वास को पुनर्जीवित किया है.” उन्होंने कहा कि ETF और अन्य उभरते बाजारों के रिजर्व बैंक की खरीदारी लगातार जारी है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट (प्रेशियस मेटल) मानव मोदी ने कहा, “अमेरिका-चीन व्यापार तनावों के बढ़ने से अनिश्चितता बढ़ी है, जिसके चलते गोल्ड और सिल्वर दोनों में खरीदारी जारी रही. वहीं, फेडरल रिजर्व द्वारा और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने इस गति को और बढ़ावा दिया.”
यह भी पढ़ें: Bonus Share Alert: HDFC AMC का 4 लाख निवेशकों को दिवाली गिफ्ट, पहली बार मिलेगा बोनस शेयर
Latest Stories

सितंबर में 6.74% बढ़ा निर्यात, आयात में भी आया उछाल, एक साल के शीर्ष पर 32 अरब डॉलर रहा ट्रेड डेफिसिट

दिवाली पर एयरलाइन कंपनी दे रही बंपर छूट, इंडिगो के बाद इसने भी किया डिस्काउंट का ऐलान

Bihar Election: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, पूर्व IPS आनंद मिश्रा और मैथिली ठाकुर इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
