Axis Bank Q2 Results: नेट प्रॉफिट 26 फीसदी घटकर 5090 करोड़ पर आया, NII में 2 फीसदी की बढ़ोतरी
Axis Bank Q2 Results: वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट घटकर 5,090 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 6,918 करोड़ रुपये से 26 फीसदी कम है. एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, 'इस तिमाही में, हमने सार्थक ग्रोथ हासिल करने के लिए एक संस्थान के रूप में खुद को आगे बढ़ाना जारी रखा.'

Axis Bank Q2 Results: भारत के प्राइवेट सेक्टर के चौथे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने सितंबर तिमाही में सुस्त वित्तीय प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट घटकर 5,090 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 6,918 करोड़ रुपये से 26 फीसदी कम है. क्रमिक रूप से नेट प्रॉफिट जून तिमाही के 5,806 करोड़ रुपये से 12.3 फीसदी कम रहा.
नेट इंटरेस्ट इनकम
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), जो उधार गतिविधियों से अर्जित ब्याज और जमाकर्ताओं को दिए गए ब्याज के बीच का अंतर है, वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 13,745 करोड़ रुपये रही. यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 13,483 करोड़ रुपये से 2 फीसदी की मामूली वृद्धी है. बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.73 फीसदी रहा.
एनपीए
30 सितंबर 2025 तक बैंक का रिपोर्ट किया गया ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए स्तर क्रमशः 1.46 फीसदी और 0.44 फीसदी था, जबकि 30 जून, 2025 तक यह 1.57 फीसदी और 0.45 फीसदी था.
15 अक्टूबर को एनएसई पर एक्सिस बैंक के शेयर 0.4% गिरकर 1,172.5 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
सार्थक ग्रोथ
एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘इस तिमाही में, हमने सार्थक ग्रोथ हासिल करने के लिए एक संस्थान के रूप में खुद को आगे बढ़ाना जारी रखा. डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने से लेकर डेट तक पहुंच बढ़ाने और उद्यमियों को सशक्त बनाने तक, हमारे इनोवेशन सटीकता और पैमाने के साथ वास्तविक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. हमारा मानना है कि सच्चा परिवर्तन केवल तकनीक के बारे में नहीं है, यह प्रासंगिकता, पावर और जिम्मेदारी के बारे में है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमारा ध्यान एक ऐसे बैंक के निर्माण पर बना हुआ है जो चुस्त, समावेशी और हर मौसम में काम करने वाला हो. एक ऐसा बैंक जो तेजी से विकसित हो रही दुनिया में उद्देश्य के साथ आगे बढ़े.’
Latest Stories

दिवाली से पहले गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1.31 लाख रुपये पहुंची 10 ग्राम की कीमत; चांदी में गिरावट

Bihar Election: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, पूर्व IPS आनंद मिश्रा और मैथिली ठाकुर इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

चीन ने WTO में भारत के खिलाफ दाखिल की शिकायत, EV और बैटरी सब्सिडी को बताया प्रतिस्पर्धा विरोधी
