Bonus Share Alert: HDFC AMC का 4 लाख निवेशकों को दिवाली गिफ्ट, पहली बार मिलेगा बोनस शेयर
दिवाली से ठीक पहले HDFC AMC ने पहली बार बोनस शेयर का ऐलान किया. कंपनी के 4 लाख से ज्यादा निवेशकों को फायदा इसका फायदा मिलेगा. बोनस शेयर के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर तय की है. बोनस शेयर 1:1 रेश्यो में मिलेगा.

HDFC AMC के शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. यानी जिन निवेशकों के पास 1 शेयर है, उन्हें एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा. यह पहला मौका है जब HDFC AMC अपने लिस्टिंग के बाद बोनस शेयर देने जा रही है. कंपनी के बोर्ड की बैठक 15 अक्टूबर को हुई, जिसमें बोनस इश्यू को मंजूरी दी गई.
कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर 2025 तय की गई है. यानी इस दिन तक शेयर होल्ड करने वाले निवेशकों को बोनस का लाभ मिलेगा. 2018 में लिस्टिंग के बाद यह पहला बोनस इश्यू है. अब तक कंपनी ने बोनस की बजाय निवेशकों को डिविडेंड से लगातार रिटर्न दिया है. 2018 से अब तक कंपनी 330 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा डिविडेंड दे चुकी है.
कौन होंगे इस बोनस के हकदार
BSE पर जून तिमाही की शेयरहोल्डिंग के अनुसार 4 लाख से ज्यादा रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी HDFC AMC में है. छोटे निवेशकों की कैटेगरी में वे लोग आते हैं, जिनकी शेयर होल्डिंग 2 लाख रुपये तक की है. ऐसे शेयरधारक कंपनी में 6.51% हिस्सेदारी रखते हैं. वहीं, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.4% रही. प्रमोटर ग्रुप में HDFC और Standard Life (Mauritius) Holdings शामिल हैं.
तगड़ा मुनाफा, मजबूत ग्रोथ
सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.6% बढ़कर 718.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू 15.8% बढ़कर 1,027.4 करोड़ रुपये रहा. बेहतर नतीजों और बोनस इश्यू के बाद शेयर में तेजी देखी गई.
इस साल दिया 37% का रिटर्न
बुधवार को HDFC AMC का शेयर 1.9% चढ़कर 5,709 रुपये पर पहुंच गया. अब तक इस साल (YTD) स्टॉक 37% ऊपर है. यह अब भी अपने ऑल-टाइम हाई से कुछ नीचे है, लेकिन IPO प्राइस 1,100 रुपये के मुकाबले करीब 5 गुना बढ़ चुका है. HDFC AMC का यह कदम म्यूचुअल फंड सेक्टर में निवेशक भरोसा और मजबूत करेगा. यह बोनस शेयर इश्यू न सिर्फ लॉन्ग-टर्म निवेशकों को फायदा देगा बल्कि शेयर की लिक्विडिटी भी बढ़ाएगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Vijay Kedia का नया दांव: हेलिकॉप्टर सर्विस कंपनी में खरीदे 2.6 लाख शेयर, 5 साल में दिया 320% रिटर्न

Closing Bell: थमा दो दिनों की गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स-निफ्टी बंपर तेजी के साथ बंद, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़

इस दिवाली इन 5 हेवी स्टॉक्स पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह, कहा- धमाका करेंगे ये शेयर
