Vijay Kedia का नया दांव: हेलिकॉप्टर सर्विस कंपनी में खरीदे 2.6 लाख शेयर, 5 साल में दिया 320% रिटर्न
विजय केडिया ने हेलिकॉप्टर सर्विस कंपनी Global Vectra Helicorp Ltd में 2.6 लाख शेयर खरीदे हैं. इस खरीद के बाद उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 4.86% हो गई. कंपनी ने 5 साल में 320% का रिटर्न दिया है. मार्केट कैप 280 करोड़ से ज्यादा और ROE निगेटिव है, लेकिन स्टॉक अब भी निवेशकों का ध्यान खींच रहा है.

Global Vectra Helicorp Ltd नाम शायद ज्यादा चर्चित न हो, लेकिन इस स्टॉक पर अब दिग्गज निवेशक विजय केडिया की नजर है. मार्केट में ये शेयर बुधवार को 2.43% उछलकर 201.10 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, यह अब भी 52-वीक हाई 344.70 रुपये की तुलना में अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहा है. पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 320% का रिटर्न दिया है.

केडिया क्यों बढ़ाई हिस्सेदारी
ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक सितंबर 2025 तक विजय केडिया के पास कंपनी में 3% यानी करीब 4,19,436 शेयर की हिस्सेदारी थी. अब उनकी फर्म Kedia Securities Pvt. Ltd. ने 1.86% यानी 2,59,782 शेयर और खरीदे हैं. इस खरीदारी के बाद केडिया की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 4.86% हो गई है. केडिया ने एक टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा कि उनका मानना है कि जैसे-जैसे देश में समृद्धि बढ़ेगी, लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाएंगी, तो इसके बाद लोग घूमने पर खर्च करेंगे. ऐसे में हेलिकॉप्टर सर्विस एक फ्यूचर ग्रोथ का एरिया हो सकता है.
क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल?
Global Vectra Helicorp Ltd 1988 में स्थापित हुई. यह Vectra Group का हिस्सा है. यह भारत की टॉप हेलिकॉप्टर चार्टर सर्विस कंपनी है, जो ऑफशोर और इनलैंड ट्रांसपोर्टेशन सेवाएं देती है. खासकर ऑयल एंड गैर एक्सप्लोरेशन कंपनियां इसकी बड़ी क्लाइंट हैं. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में ONGC, CAIRN India और Reliance Industries शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी धार्मिक यात्रा सेवाएं भी संचालित करती है, जैसे श्री माता वैष्णो देवी यात्रा और केदारनाथ यात्रा.
सेफ्टी और सर्टिफिकेशन में टॉप
GVHL देश की सबसे बड़ी प्राइवेट हेलिकॉप्टर कंपनी है, जिसके पास 2.6 लाख घंटे की एक्सिडेंट फ्री फ्लाइंग और 46 लाख यात्रियों को सुरक्षित ले जाने का रिकॉर्ड है. कंपनी के पास ISO 9001:2015, 14001:2015 और 45001:2018 सर्टिफिकेशन हैं.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
कंपनी का मार्केट कैप 280 करोड़ रुपये के करीब है. हालांकि, इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) नेगेटिव है, लेकिन फिर भी पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 320% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, कंपनी फिलहाल नेट लॉस में चल रही है. वहीं, जून 2024 से जून 2025 के बीच कंपनी के लॉस को देखें, तो सालाना आधार पर इसमें बढ़ोतरी हुई है. जून 2024 में कंपनी का नेट लॉस 6.13 करोड़ रुपये था, जो जून 2025 में बढ़कर 9.43 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, कंपनी ने पिछले साल की तुलना में कर्ज को घटाया है. लेकिन, इसके साथ ही कंपनी के कुल एसेट्स की वैल्यू में भी कमी आई है.

वहीं, कैश फ्लो की बात करें, तो पिछले साल की तुलना में यह बढ़ा है. पिछले साल मार्च में कंपनी का नेट कैश फ्लो 1 करोड़ रुपये का रहा था, जो मार्च 2025 में बढ़कर 3 करोड़ हो गया है. इस तरह कैश फ्लो में एक्सपोनेंशियल ग्रोथ हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Bonus Share Alert: HDFC AMC का 4 लाख निवेशकों को दिवाली गिफ्ट, पहली बार मिलेगा बोनस शेयर

Closing Bell: थमा दो दिनों की गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स-निफ्टी बंपर तेजी के साथ बंद, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़

इस दिवाली इन 5 हेवी स्टॉक्स पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह, कहा- धमाका करेंगे ये शेयर
