दिवाली पर एयरलाइन कंपनी दे रही बंपर छूट, इंडिगो के बाद इसने भी किया डिस्काउंट का ऐलान

दिवाली के मौके पर एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई हैं. इंडिगो, कतर एयरवेज और अकासा एयर ने फ्लाइट टिकटों पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है. वहीं एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिवाली और छठ पूजा के लिए पटना सहित कई शहरों के बीच 166 अतिरिक्त उड़ानें जोड़ी हैं.

अकासा एयर Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

Akasa Air offer: दिवाली के मौके पर कई एयरलाइंस फ्लाइट टिकटों पर विशेष छूट की पेशकश कर रही हैं. 15 अक्टूबर को इंडिगो और कतर एयरवेज के साथ अकासा एयर ने भी रियायती हवाई किराए की पेशकश की है. त्योहारों का मौसम नजदीक आ रहा है, यात्रा की भीड़ बढ़ रही है और लोग अपने परिवारों के साथ इस शुभ त्योहार को मनाने के लिए अपने गृहनगर लौट रहे हैं. ऐसे परिस्थितियों में एयरलाइन कंपनियां यात्रियों को आकर्षित करने के लिए नए–नए ऑफर पेश कर रही हैं.

अकासा एयर का दीवाली ऑफर

अकासा एयर ने बुधवार को वाउचर कोड ‘AKASA20’ का इस्तेमाल करके हवाई टिकटों पर 20 फीसदी तक की छूट की घोषणा की है. इसके अलावा कंपनी चुनिंदा सीटों पर 30 फीसदी और अतिरिक्त सामान पर 10 फीसदी की छूट भी दे रही है. साथ ही “699 रुपये से सीट एंड मील डील” और “599 रुपये से अकासा प्रायोरिटी” जैसे ऑफर भी उपलब्ध हैं.

अकासा एयर दिवाली के मौके पर एक खास व्यंजन भी पेश कर रही है. मिनी पनीर पराठे और पनीर जलेबी के साथ बासुंदी से लेकर अमृतसरी छोले तक, एयरलाइन 31 अक्टूबर तक पहले से बुक की गई उड़ानों पर “दीवाली स्पेशल मील” की पेशकश कर रही है.

एयर इंडिया ने दीवाली और छठ पूजा के लिए 166 उड़ानें जोड़ीं

बढ़ती त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना से आने-जाने वाली अपनी नियमित साप्ताहिक उड़ानों के अलावा 166 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं. 14 अक्टूबर की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एयर इंडिया 15 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक निम्नलिखित कनेक्टिंग शहरों के बीच 38 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी:

  • दिल्ली और पटना के बीच
  • मुंबई और पटना के बीच
  • बेंगलुरु और पटना के बीच

एयर इंडिया एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक निम्नलिखित कनेक्टिंग शहरों के बीच 26 अतिरिक्त उड़ानें भी संचालित करेगी:

  • दिल्ली और पटना के बीच
  • बेंगलुरु और पटना के बीच

इंडिगो का दीवाली ऑफर

इंडिगो का हवाई टिकटों पर चल रहा विशेष ऑफर दो दिन बाद, 17 अक्टूबर को समाप्त होने वाला है. ये विशेष हवाई किराए आने वाले पांच महीनों में होने वाली यात्राओं के लिए वन–वे या राउंड–ट्रिप बुकिंग पर मान्य हैं. घरेलू किराया 2,390 रुपये और अंतरराष्ट्रीय किराया 8,990 रुपये से शुरू होने के साथ, यात्री 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच बजट-फ्रेंडली यात्रा की योजना बना सकते हैं.

कतर एयरवेज का दीवाली ऑफर

कतर एयरवेज ने भारत के 13 शहरों से अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप के लिए उड़ान टिकटों पर दीवाली ऑफर की घोषणा की है. 23 अक्टूबर की समय सीमा से पहले टिकट बुक करके यात्री 31 मार्च 2026 से पहले की यात्रा पर 25 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1.31 लाख रुपये पहुंची 10 ग्राम की कीमत; चांदी में गिरावट