धनतेरस से पहले मालाबार गोल्ड पर फूटा लोगों का गुस्सा, बायकॉट की हो रही डिमांड; PAK इंफ्लुएंसर बनी वजह
एक बड़ी भारतीय ज्वेलरी कंपनी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स पर भारी विरोध हो रहा है. लोग बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह कंपनी का एक पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर अलिश्बा खालिद के साथ जुड़ाव है.यह पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर लंदन में रहती है. वह इंस्टाग्राम पर फेमस है. उसके 1 लाख 37 हजार फॉलोअर्स हैं. वह डिजिटल क्रिएटर, फिल्ममेकर और ट्रैवलर है. वह पाकिस्तानी है. मई में उसने भारत की ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की.

Malabar Gold and Diamonds controversy: दिवाली की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है. इस दिन लोग सोना-चांदी खरीदते हैं ताकि घर में समृद्धि आए. लेकिन एक बड़ी भारतीय ज्वेलरी कंपनी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स पर भारी विरोध हो रहा है. लोग बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह कंपनी का एक पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर अलिश्बा खालिद के साथ जुड़ाव है.
कौन है यह पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर
इंडिया टुडे के मुताबिक यह पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर लंदन में रहती है. वह इंस्टाग्राम पर फेमस है. उसके 1 लाख 37 हजार फॉलोअर्स हैं. वह डिजिटल क्रिएटर, फिल्ममेकर और ट्रैवलर है. मई में उसने भारत की ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्यवाई कि थी. यह पहलगाम नरसंहार के बाद हुआ. अलिश्बा ने इसे ‘कायरतापूर्ण हमला’ कहा. उसने कहा कि भारत ने सबूत नहीं दिए. रात में हमला किया, मस्जिद पर बम गिराए और बेकसूर मारे. उसने लिखा था, ‘भारत शर्म करो! पाकिस्तान जिंदाबाद!’
60 फीसदी भारतीय फॉलोअर्स को किया था नजरअंदाज
वह पाकिस्तानी झंडे के सामने खड़ी होकर बोली, ‘बेकसूरों को मारना ताकत नहीं, कायरता है. हम डरेंगे नहीं. हमारा नंबर आएगा.’ उसने पाकिस्तानी आर्मी के झूठे दावों पर भरोसा किया. असल में ऑपरेशन का लक्ष्य सिर्फ आतंकी ठिकाने थे. वह जगह जो उसने मस्जिद कहा, वह जैश-ए-मोहम्मद का केंद्र था. वहां हाफिज सईद जैसे आतंकी जिहाद सिखाते थे. भारत आतंकियों को पनाह नहीं देता, पाकिस्तान देता है. अलिश्बा ने अपने 60 फीसदी भारतीय फॉलोअर्स को नजरअंदाज किया. उसने कहा, ‘मुझे भारतीय फॉलोअर्स की परवाह नहीं. मुझे अपने देश की परवाह है. अब वह ये पोस्ट डिलीट कर चुकी है.
भारत विरोधी है इन्फ्लुएंसर, फिर भी भारतीय ब्रांड के साथ
सितंबर में मालाबार गोल्ड का लंदन में नया शोरूम खुला. अलिश्बा को वहां बुलाया गया. वह ब्रांड प्रमोटर बनी. बॉलीवुड स्टार करीना कपूर से फोटो खिंचवाई. करीना मालाबार की ब्रांड एंबेसडर हैं. लोग गुस्सा हो गए. सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. लोग बोले, ‘पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर भारत विरोधी है, फिर भी भारतीय ब्रांड के साथ?’ कंपनी को पाकिस्तान समर्थक कहा जाने लगा. बॉयकॉट के कॉल आए. एक ने लिखा, ‘धनतेरस पर मालाबार, ज्वेलुक्कास और तनिष्क से मत खरीदो. ये हिंदू परंपराओं का सम्मान नहीं करते.’
मालाबार ने दी सफाई
India Today के हवाले से मालाबार ने सफाई दी. कहा, अलिश्बा का जुड़ाव सिर्फ एक बार का था. वह कोई ब्रांड कैंपेन का हिस्सा नहीं. भविष्य में नहीं होगी. उसे सीधे नहीं हायर किया, बल्कि यूके की एजेंसी जेब स्टूडियोज के जरिए आई. कंपनी को उसके भारत-विरोधी विचारों की जानकारी नहीं थी. अब एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया. अलिश्बा को हटा दिया. ज्वेलुक्कास के साथ भी उसका पुराना कॉलेबोरेशन था, लेकिन मालाबार ने काट लिया.
ये भी पढ़े: इन 13 छोटी कंपनियों ने मचाया धमाल! पिछले तीन दिवाली सीजन में दिया 2098% तक का मल्टीबैगर रिटर्न
Latest Stories

इस PSU स्टॉक पर रखें नजर, वर्ड क्लास स्कॉर्पीन सबमरीन बनाने के लिए फ्रेंच कंपनी से किया MoU

धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी, इतना पहुंचा 10 ग्राम का भाव; goldorg ने बताया क्यों बढ़ रही ETF में दिलचस्पी

RIL Q2 Results: मुनाफे में 16% की बढ़ोतरी, रेवेन्यू 283548 करोड़; JIO के IPO से पहले टेलीकॉम बिजनेस का ARPU ₹211.4 हुआ
