विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में किया उलटफेर, इस कंपनी में लगाया बड़ा दांव; यहां घटा दी हिस्सेदारी
दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने सितंबर 2025 तिमाही में अपने 1,292.5 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने Yatharth Hospital and Trauma Care Services में नया निवेश किया, Global Vectra में हिस्सेदारी बढ़ाई और Affordable Robotic and Automation में हिस्सेदारी घटाई है. यह कदम उनकी ग्रोथ-ओरिएंटेड निवेश रणनीति को दिखाता है.

Vijay Kedia Portfolio: दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने सितंबर 2025 तिमाही में अपने 1,292.5 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. उन्होंने एक नई कंपनी में निवेश किया, कुछ मौजूदा निवेशों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, और एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. वह ऐसी कंपनियों में निवेश कर रहे हैं जिनमें ग्रोथ की संभावना है, साथ ही जोखिम को भी नियंत्रित कर रहे हैं. यह निवेशकों के लिए बाजार में मौजूद नए मौकों को समझने और सतर्क रहने की जरूरत का संकेत भी देता है.
यहां किया नया निवेश
केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में Yatharth Hospital and Trauma Care Services को शामिल किया है और दिल्ली-एनसीआर स्थित इस हॉस्पिटल चेन के 9.65 लाख शेयर यानी 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. अगस्त 2023 में 300 रुपये पर लिस्ट हुए इस शेयर ने अपने IPO के बाद से 172 फीसदी रिटर्न दिया है और वर्तमान में 810.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
पिछले एक साल में इस शेयर में 23.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के मजबूत रिजल्ट पेश किए हैं, जिसमें ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 257.8 करोड़ रुपये हो गया है.
इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी
केडिया ने Global Vectra में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हुए लगभग 2.6 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं, जिससे उनकी कुल हिस्सेदारी 4.86 फीसदी हो गई है. Yatharth के विपरीत, यह कदम उन्होंने गिरावट के दौर में उठाया है, क्योंकि पिछले एक साल में इस शेयर में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. शुक्रवार को इसका शेयर 6.35 फीसदी गिरकर 227.69 रुपये पर बंद हुआ.
इस कंपनी में घटाई हिस्सेदारी
केडिया ने भारत की पहली लिस्टेड रोबोटिक्स कंपनी Affordable Robotic and Automation में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है. पिछले पांच वर्षों में 795.67 फीसदी की बढ़त के बावजूद, इसके शेयर पिछले एक साल में 64 फीसदी गिर चुके हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में Q2 FY26 के रिजल्ट के बाद स्टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. कंपनी ने 28 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो QoQ आधार पर 49 फीसदी और YoY आधार पर 14 फीसदी अधिक था.
यह भी पढ़ें: NFO में 1500 करोड़ जुटाने के बाद फिर खुला Jio Black Rock Flexi Cap Fund, जानें किसे करना चाहिए निवेश?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में आया 122% उछाल, इंट्रा डे में 10% भागा शेयर; जानें कैसा है कंपनी का प्रदर्शन

5 साल में 2205% भागा अडानी ग्रुप का ये ग्रोथ हॉर्स स्टॉक, YTD 58% रिटर्न, 50% की रैली को फिर तैयार

चांदी से 3 महीने में 1000 करोड़ की कमाई, वेदांता को बंपर फायदा, 5 साल में 177 फीसदी रिटर्न
