NFO में 1500 करोड़ जुटाने के बाद फिर खुला Jio Black Rock Flexi Cap Fund, जानें किसे करना चाहिए निवेश?
NFO के जरिये 1500 करोड़ रुपये जुटाने वाले JioBlackRock Flexi Cap Fund को 17 अक्टूबर से लगातार निवेश के लिए खोल दिया गया है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसमें लार्ज, मिड और स्माल कैप स्टॉक्स में निवेश किया जाता है.

JioBlackRock Flexi Cap Fund, जिसने अपने NFO के दौरान 7 अक्टूबर को 1,500 करोड़ रुपये जुटाए, अब 17 अक्टूबर से लगातार खरीद और बिक्री के लिए खुल गया है. फंड हाउस ने 13 अक्टूबर से यूनिट आवंटन शुरू कर दिया है. इसके अलावा NFO के तहत निवेशकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए सोशल मीडिया निवेशकों का शुक्रिया अदा किया है.
कैसा है फंड का स्ट्रक्चर?
यह एक ओपन एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है. योजना के तहत निवेशकों की पूंजी को लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में लगाया जाता है. फंड की रणनीति एक्टिव मैनेजमेंट आधारित है. इसके अलावा इसमें इक्विटी एक्सपोजर 65 से 100% तक रखा जा सकता है. इसके अलावा Debt और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 0 से 35%, और REITs/InvITs में 0 से 10% तक निवेश की गुंजाइश रखी गई है. फंड का बेंचमार्क Nifty 500 Index (TRI) है. इसे तन्वी कचेरिया और साहिल चौधरी मैनेज कर रहे हैं. मैक्जिमम TER 2.25% है और Exit Load नहीं है.
क्या हो निवेश की रणनीति?
फंड के निवेश निर्णय BlackRock के सिग्नल रिसर्च स्कोर पर आधारित हैं. यह मॉडल बिग डाटा, मशीन लर्निंग और और AI का इस्तेमाल करके आर्थिक रूप से मजबूत और सांख्यिक रूप से अहम संकेत देता है. फंड बाजार की बदलती परिस्थितियों और नए अवसरों पर तुरंत प्रतिक्रिया कर सकता है.
निवेश के क्या हैं विकल्प?
फंड में लम्पसम या स्विच इन के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये है. वहीं, SIP के लिए न्यूनतम निवेश 500 रुपये है. इसके अलावा इस फंड में न्यूनतम रकम के बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश की रकम को बढ़ा सकते हैं.NFO के दौरान फंड ने लगभग 6.35 लाख रिटेल निवेशक और 150 संस्थागत निवेशक जोड़े हैं.
किसे करना चाहिए निवेश?
यह फंड लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहने वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त है. चाहे कंपनी का आकार बड़ा, मझोला या छोटा हो, फंड सभी कैप स्टॉक्स में निवेश करता है. फंड हाउस के मुताबिक निवेशकों को यह फंड चुनना चाहिए क्योंंकि, यह 1,000 से ज्यादा भारतीय स्टॉक्स तक पहुंच देता है. दूसरा, BlackRock की 40 साल की सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट एक्सपर्टीज मिलती है. इसके अलावा तीसरा 0.50% का कम TER और कोई Exit Load नहीं होना इसके पॉजिटिव पॉइंट्स हैं.
Latest Stories

Silver FoF Hold: लोग पैसे देने को तैयार, फिर म्यूचुअल फंड्स ने क्यों रोका इन्वेस्टमेंट, हैरान कर देगी वजह

Mutual Fund के पैसे से कर सकेंगे तुरंत ग्रॉसरी और रोजमर्रा की शॉपिंग, Bajaj Finserv MF का ‘पे विद म्यूचुअल फंड’ लॉन्च

लोग जमकर लगा रहे पैसा, फिर Tata Mutual Fund ने क्यों रोका Silver ETF FoF में नया निवेश? ये बताई वजह
