तीन दिन में 15 फीसदी उछले Ola Electric के शेयर, आखिर कहां से मिल रही पावर; कंपनी ने क्या किया है नया?
Ola Electric shares: आज की बढ़त के साथ, पिछले तीन सत्रों में शेयर में 15.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ओला इलेक्ट्रिक पिछले दो सत्रों में 5 फीसदी के अपर सर्किट को हिट कर चुका है. कंपनी ने अपने नए , ओला शक्ति के साथ एनर्जी स्टोरेज बिजनेस में प्रवेश किया है.

Ola Electric shares: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर शुक्रवार, 17 अक्टूबर को एनएसई पर लगभग 5 फीसदी बढ़कर 57.80 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए. कंपनी ने अपने नए , ओला शक्ति के साथ एनर्जी स्टोरेज बिजनेस में प्रवेश किया है. ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि वह पोर्टेबल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) ओला शक्ति के साथ मोबिलिटी से आगे बढ़कर व्यापक क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम में प्रवेश कर रही है. यह उपकरण एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वाटर पंप और छोटे व्यवसायों जैसे घरेलू उपकरणों को बिजली प्रदान कर सकता है.
तीन दिनों में 15 फीसदी का उछाल
आज की बढ़त के साथ, पिछले तीन सत्रों में शेयर में 15.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ओला इलेक्ट्रिक पिछले दो सत्रों में 5 फीसदी के अपर सर्किट को हिट कर चुका है. शेयर अपने 52-वीक के हाई लेवल 102.50 रुपये से 40 फीसदी से अधिक और अपने ऑल टाइम हाई लेवल 157 रुपये से 60 फीसदी से ज्यादा नीचे है.
शेयर को कहां से मिल रही पावर?
कंपनी को उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में BESS बाजार के लिए वार्षिक गीगाफैक्ट्री खपत 5 GWh तक बढ़ जाएगी, जो उसकी ऑटोमोटिव बैटरी खपत से भी अधिक होगी. ओला के स्वदेशी 4680 भारत सेल्स द्वारा संचालित, ओला शक्ति भारत का पहला पूरी तरह से डिज़ाइन, इंजीनियर और निर्मित रेसिडेंशियल BESS है.
एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, यह सिस्टम ओला इलेक्ट्रिक की एडवांस्ड 4680 सेल टेक्नोलॉजी, गीगाफैक्ट्री इंफ्रास्ट्रक्चर और राष्ट्रव्यापी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का लाभ उठाती है, जिससे जीरो इंक्रीमेंटल कैपिटल एक्सपेंडिचर या रिसर्च एवं डेवलपमेंट लागत के साथ तेजी से विस्तार संभव हो पाता है.
बैटरी कॉन्फिगरेशन
ओला शक्ति को चार बैटरी कॉन्फिगरेशन, 1.5 kWh, 3 kWh, 5.2 kWh और 9.1 kWh में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत क्रमशः 29,999 रुपये, 55,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,59,999 रुपये है. बुकिंग 999 रुपये में शुरू है और डिलीवरी मकर संक्रांति 2026 से शुरू होगी.
ओला के अनुसार, इस डिवाइस में तुरंत पावर चेंजओवर, IP67-रेटेड वेदरप्रूफ बैटरी और कनेक्टेड ऐप के जरिए रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा है. यह फुल लोड पर 1.5 घंटे तक उपकरणों को पावर दे सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

दिवाली से पहले BSE कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर, FII बिकवाली के बावजूद DII ने डाले 18000 करोड़ रुपये

विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में किया उलटफेर, इस कंपनी में लगाया बड़ा दांव; यहां घटा दी हिस्सेदारी

दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में आया 122% उछाल, इंट्रा डे में 10% भागा शेयर; जानें कैसा है कंपनी का प्रदर्शन
