मुंबई में टीवी एक्ट्रेस को साइबर अपराधियों ने ठगा, ₹6.5 लाख का लगाया चूना, फर्जी दिल्ली पुलिस बन के किया खेल
मुंबई की 26 साल की टीवी अभिनेत्री साइबर फ्रॉड का शिकार हुई और फर्जी दिल्ली पुलिस अधिकारी के जाल में फंसकर 6.5 लाख रुपये खो दिए. फर्जी अधिकारी ने वीडियो कॉल में उसे डिजिटल गिरफ्तारी में डालकर डराया और नकली डॉक्यूमेंट दिखाकर पैसे जमा करने को कहा. असलियत पता चलने पर अभिनेत्री ने ओशिवारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Cyber Fraud: मुंबई की 26 साल की टीवी अभिनेत्री साइबर फ्रॉड का शिकार हुई. एक फर्जी दिल्ली पुलिस अधिकारी ने उसे डिजिटल गिरफ्तारी में डालकर लगभग सात घंटे तक डराया. इस दौरान उसे 6.5 लाख रुपये एक बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए कहा गया. घटना इस सप्ताह की है और अभिनेत्री ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
फर्जी कॉल से शुरू हुआ खेल
द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री को पहले एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कर्मचारी का कॉल आया. उसने कहा कि उसके नंबर से अवैध बैंकिंग एक्टिविटी जुड़ी हैं और नंबर जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद अभिनेत्री को डराने के लिए फर्जी पुलिस अधिकारी ने वीडियो कॉल किया और खुद को दिल्ली पुलिस साइबर डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया.
वीडियो कॉल कर डराया
फर्जी पुलिस अधिकारी ने अभिनेत्री को अकेले बैठने, आधार कार्ड दिखाने और ‘वेरिफिकेशन प्रक्रिया’ में सहयोग करने के लिए कहा. उसने दावा किया कि अभिनेत्री कई वित्तीय फ्रॉड में शामिल है और उसके पासपोर्ट और बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे. साथ ही उसने नकली सुप्रीम कोर्ट डॉक्यूमेंट और कानूनी नोटिस भेजकर डर बढ़ाया.
6.5 लाख रुपये का झांसा
अभिनेत्री को विश्वास दिलाया गया कि ‘टेम्परेरी वेरिफिकेशन’ के लिए उसे 6.5 लाख रुपये जमा करने होंगे. फर्जी अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि पैसा जल्द लौटाया जाएगा. डर और दबाव में आकर अभिनेत्री ने निर्देशानुसार पैसे ट्रांसफर कर दिए.
शक होने पर पुलिस का रुख
वीडियो कॉल खत्म होने के बाद अभिनेत्री ने कॉलर नंबर ट्रूकॉलर में जांचा और यह स्कैम निकला. असलियत पता चलने के बाद वह तुरंत ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की पुष्टि की और बताया कि आरोपी ने घंटों तक वीडियो कॉल में डराया और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- ChatGPT में एडल्ट कंटेंट की एंट्री, जानें कौन कर पाएंगे इस्तेमाल और किस फॉर्म में मिलेगा कंटेंट
पुलिस जांच में जुटी
ओशिवारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी कह रहे हैं कि फर्जी पुलिस अधिकारी को ट्रेस करने के लिए डिजिटल और बैंकिंग रिकॉर्ड का सहारा लिया जाएगा. पुलिस लोगों को सतर्क रहने और ऐसे कॉल पर विश्वास न करने की चेतावनी दे रही है. पुलिस ने अजनबी कॉल या वीडियो कॉल में व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. बैंक या पुलिस कभी भी पैसे जमा करने के लिए कॉल नहीं करती. लोग सचेत रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल पर तुरंत पुलिस या परिवार से संपर्क करें.
Latest Stories

ChatGPT में एडल्ट कंटेंट की एंट्री, जानें कौन कर पाएंगे इस्तेमाल और किस फॉर्म में मिलेगा कंटेंट

अब AI से शेयर होंगे फोटो! खुद करेगा पहचान, Koo के को-फाउंडर ने लॉन्च किया PicSee, जानें खायियत

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ही हुआ ठगी का शिकार, ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में गंवाए 73 लाख, जानें कैसे हुआ फ्रॉड
