अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ को नक्सल मुक्त किया घोषित, बोले- नक्सलवाद ले रहा अब अंतिम सांसे

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को नक्सली हिंसा से पूरी तरह मुक्त घोषित किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि बीते 48 घंटों में 258 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. भाजपा सरकार बनने के बाद अब तक 2,100 नक्सलियों ने सरेंडर किया, 1,785 गिरफ्तार हुए और 477 को न्यूट्रलाइज किया गया है.

अबूझमाड़ नक्सली सरेंडर Image Credit: tv9 bharatvarsh

End of Naxalism in Abujhmad: भारत से नक्सलवाद को खत्म करने के अभियान को बड़ी सफलता मिली है. बीते दो दिनों में कई बड़े नक्सलियों ने हथियार डाल दिए और आत्मसमर्पण कर दिया है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को नक्सली-मुक्त कर दिया गया है. सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को भारत से पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया है.

नक्सलवाद से मुक्त हुआ अबूझमाड़

गृह मंत्री अमित शाह ने X पर जानकारी देते हुए बताया कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि एक समय आतंक का गढ़ रहे छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को आज नक्सली हिंसा से पूरी तरह मुक्त घोषित कर दिया गया है. अब छिटपुट नक्सली केवल साउथ बस्तर में बचे हुए हैं, जिन्हें हमारी सुरक्षा बल शीघ्र ही समाप्त कर देंगे.

जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से 2,100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 1,785 को गिरफ्तार किया गया है और 477 को न्यूट्रलाइज किया गया है. यह 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के हमारे दृढ़ संकल्प का प्रतिबिंब है.

दो दिन में मिली बड़ी सफलता

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ में आज 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि कल 27 ने हथियार डाले थे. महाराष्ट्र में भी कल 61 नक्सलियों ने हथियार त्यागकर मुख्यधारा में वापसी की है. यानी पिछले दो दिनों में कुल 258 वामपंथी उग्रवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है.

हिंसा छोड़कर भारत के संविधान में अपना विश्वास पुनर्स्थापित करने के इन सभी के निर्णय की मैं सराहना करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार की निरंतर कोशिशों का ही यह परिणाम है कि नक्सलवाद अब अपनी आखिरी सांसें ले रहा है.

नक्सलियों के लिए स्पष्ट संदेश

अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध हमारी नीति स्पष्ट है जो आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनका स्वागत है; लेकिन जो लोग हथियार उठाए रहेंगे, उन्हें हमारी सुरक्षा बलों की कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. सभी नक्सलियों से मेरी अपील है कि वे अपने हथियार त्याग दें और मुख्यधारा में लौट आएं.

यह भी पढ़ें: अगली दिवाली तक बरकरार रहेगी मेटल्स की चमक, MOPWM ने बताया- चांदी, कॉपर और जिंक में कितनी आएगी तेजी