Midwest IPO 11.72 गुना सब्सक्राइब, एक दिन और मिलेगा दांव लगाने का मौका; जानें क्या है GMP का हाल
Midwest IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. दूसरे दिन तक यह 11.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. NII कैटेगरी में 33.19 गुना, QIB में 1.84 गुना और रिटेल में 8.19 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. कंपनी ने प्राइस बैंड 1014-1065 रुपये रखा है और लिस्टिंग 24 अक्टूबर 2025 को संभावित है.

Midwest IPO: आईपीओ मार्केट में इन दिनों Midwest IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है. 451 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 15 अक्टूबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 17 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. ऐसे में निवेशकों के पास एक दिन और इसमें दांव लगाने का मौका है. इस आईपीओ के जरिए 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं 201 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर बेचेंगे. तो चलिए जानते हैं कि यह आईपीओ कितना सब्सक्राइब हुआ है और इसका जीएमपी क्या है.
Midwest IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Midwest IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक कुल 11.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में 33.19 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला है. वहीं QIB कैटेगरी में 1.84 गुना और रिटेल कैटेगरी में 8.19 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.
Midwest IPO: कब होगी लिस्टिंग
Midwest IPO का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग 24 अक्टूबर 2025 को है. Midwest IPO का प्राइस बैंड 1014-1065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अगर लॉट साइज की बात करें तो एक लॉट में 14 शेयर शामिल हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 14,910 (14 शेयर) रुपये की आवश्यकता होगी.
Midwest IPO: कैसा है GMP का हाल
Midwest IPO के GMP में आज गिरावट दर्ज की गई है. investorgain.com के मुताबिक इसका जीएमपी 170 रुपये है, जिसे 16 अक्टूबर को शाम 6:33 बजे अपडेट किया गया है. जीएमपी के अनुसार यह अपने प्राइस 1065 रुपये के मुकाबले 1235 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को लगभग 15.96 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 2380 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
Midwest Limited का वित्तीय वर्ष 2025 के लिए प्रदर्शन अच्छा रहा है. कंपनी की कुल रेवेन्यू में पिछले वर्ष की तुलना में 7 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 603.33 करोड़ रुपये से बढ़कर 643.14 करोड़ रुपये हो गई. वहीं कर के बाद मुनाफा (PAT) 33 फीसदी बढ़ा और यह 100.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 133.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने दिया 338% रिटर्न, RBI ने जारी किया 2017-18 Series-III का फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

गद्दा बनाने वाली कंपनी लाने जा रही IPO, फाइल किया DRHP, खोलेगी 120 नए स्टोर, जानें डिटेल्स

Rubicon Research vs Canara Robeco IPO: किसका GMP दमदार, कौन कराएगा ज्यादा मुनाफा, जानें किसके डेब्यू के हिट होने की उम्मीद

LG-TATA कैपिटल के बाद ये 5 दिग्गज कंपनियां ला रही IPO, जुटाएंगी ₹33000 करोड़, लिस्ट में Lenskart-Groww भी शामिल
