LG-TATA कैपिटल के बाद ये 5 दिग्गज कंपनियां ला रही IPO, जुटाएंगी ₹33000 करोड़, लिस्ट में Lenskart-Groww भी शामिल
भारत का IPO बाजार जोरों पर है. हाल ही में LG ने निवेशकों को 50% का लिस्टिंग मुनाफा दिया, जबकि TATA Capital के IPO को भी जबरदस्त समर्थन मिला. कई बड़ी कंपनियां, जैसे लेंसकार्ट, ग्रो, पाइन लैब्स, ICICI प्रूडेंशियल और बोट, जल्द ही अपने IPO लाने की तैयारी में हैं.

Lenskart-Groww IPO: भारत का IPO बाजार शानदार प्रदर्शन कर रहा है. हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी LG ने निवेशकों को एक लॉट पर 50 फीसदी का लिस्टिंग मुनाफा दिया. इससे पहले TATA Capital के IPO को भी निवेशकों ने जबरदस्त समर्थन दिया था. भारत में कई बड़ी कंपनियां शेयर बाजार में अपने IPO लाने की तैयारी में हैं. ये कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं और अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसा जुटा रही हैं. अगले कुछ हफ्तों में कई जानी-मानी कंपनियां प्राइमरी मार्केट में कदम रख सकती हैं. इनमें लेंसकार्ट, ग्रो और बोट जैसी कंपनियां शामिल हैं. ET की एक रिपोर्ट के अनुसार इन कंपनियों का IPO अगले कुछ सप्ताह में आने वाला है.
Lenskart – 8,000 करोड़ रुपये का IPO
चश्मे बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट नवंबर की शुरुआत में 8,000 करोड़ रुपये का IPO लाने वाली है. टेमासेक और KKR जैसी बड़ी कंपनियों का समर्थन इसको मिला है. लेंसकार्ट छोटे शहरों में अपनी दुकानें बढ़ाएगी और ऑनलाइन-ऑफलाइन बिक्री को और मजबूत करेगी.
Groww – 7,000 करोड़ रुपये का IPO
ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म कंपनी ग्रो नवंबर के पहले हफ्ते में 7,000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने भी इस कंपनी में निवेश किया है. ग्रो के पास 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.
यह भी पढ़ें: IPO से पहले ग्रे मार्केट में 500 रुपये के पार पहुंचे Lenskart के शेयर, 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के मिल रहे संकेत
Pine Labs – 5,800 करोड़ रुपये का IPO
पाइन लैब्स नवंबर में 5,800 करोड़ रुपये का IPO ला सकती है. इस कंपनी को पीक XV पार्टनर्स और मास्टरकार्ड का सपोर्ट मिल रहा है. ये कंपनी 5 लाख से ज्यादा मर्चेंट के साथ काम करती है.
ICICI Prudential AMC – 10,000 करोड़ रुपये का IPO
भारत की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी ICICI प्रूडेंशियल 10,000 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी कर रही है. इसमें यूके की कंपनी प्रूडेंशियल अपनी 10% हिस्सेदारी बेचेगी.
boAt – 2,000 करोड़ रुपये का IPO
इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बोट नवंबर के अंत में 2,000 करोड़ रुपये का IPO लाएगा. Warburg Pincus और Qualcomm इसके समर्थक हैं. कंपनी इस पैसे से कर्ज चुकाएगी और अपने प्रोडक्शन को बढ़ाएगी.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Rubicon Research vs Canara Robeco IPO: किसका GMP दमदार, कौन कराएगा ज्यादा मुनाफा, जानें किसके डेब्यू के हिट होने की उम्मीद

Midwest IPO पहले दिन 1.84 गुना सब्सक्राइब, GMP में जबरदस्त उछाल; जानें कितना है लिस्टिंग गेन का संकेत

संवत 2081 में आए 113 IPO, लेकिन इन 5 कंपनियों ने कराई जोरदार कमाई; जानें- कितना बढ़ा शेयरों का दाम
