IPO से पहले ग्रे मार्केट में 500 रुपये के पार पहुंचे Lenskart के शेयर, 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के मिल रहे संकेत
Lenskart Shares: ग्रे मार्केट वह जगह है जहां कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों में आधिकारिक रूप से लिस्ट होने से पहले कारोबार करते हैं. लेंसकार्ट का वैल्यूएशन 2024 में 5 अरब डॉलर था. कंपनी ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया कि उसके 2,723 स्टोर हैं, जिनमें से 2,067 भारत में और 656 विदेशों में हैं.

Lenskart Shares: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर का हो गया है, क्योंकि इसके शेयर की कीमत नॉन-लिस्टेड मार्केट में 510 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई है. कंपनी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है. ग्रे मार्केट वह जगह है जहां कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों में आधिकारिक रूप से लिस्ट होने से पहले कारोबार करते हैं. लेंसकार्ट का वैल्यूएशन 2024 में 5 अरब डॉलर था. सूत्रों के अनुसार, अब कंपनी अपने नए ग्रे मार्केट वैल्यूएशन को बनाए रखने और लगभग 8-10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है.
500 रुपये के पार पहुंचे शेयर
ग्रे मार्केट में लेंसकार्ट के शेयर 510 रुपये प्रति शेयर की दर पर पहुंच गए हैं. मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘कंपनी 22 अक्टूबर के सप्ताह में अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल कर सकती है और 12 नवंबर से पहले स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की योजना बना रही है.’
लेंसकार्ट का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 297.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में उसे 10.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पिछले दो वर्षों में 33 फीसदी की कंपाउंडिंग एनु्अल ग्रोथ रेट (CAGR) के साथ, रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 6,652.5 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेशनल एफिशिएंसी और पैमाने के कारण ग्रॉस मार्जिन 500 बेसिस प्वाइंट से अधिक बढ़कर लगभग 69 फीसदी हो गया.
लेंसकार्ट का ऑफलाइन कारोबार कितना बड़ा है?
कंपनी ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया कि उसके 2,723 स्टोर हैं, जिनमें से 2,067 भारत में और 656 विदेशों में हैं. यह ग्रोथ जापान और यूरोप में किए गए अधिग्रहणों से प्रेरित है. लेंसकार्ट का लगभग 60 फीसदी रेवेन्यू भारत से और शेष बाहरी क्षेत्रों से आता है, जो कंपनी के अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में डायवर्सिफिकेशन को दर्शाता है. आईवियर विक्रेता ने कहा कि वह अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष, वित्त वर्ष 2026 में 450 स्टोर जोड़ने की योजना बना रही है.
कंपनी को इस महीने की शुरुआत में अपने आईपीओ के लिए रेगेलुटरी मंजूरी प्राप्त हुई है, मौजूदा निवेशकों और प्रमोटर्स द्वारा 13.2 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) के साथ-साथ 2,150 करोड़ रुपये की नई इनकम जुटाएगी. कुल मिलाकर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ होगा.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Canara Robeco बनाम Rubicon IPO: अब अलॉटमेंट की बारी, कौन किस पर भारी; जानें कहां होगी ज्यादा कमाई

LG Electronics IPO: GMP में तूफानी तेजी, 37.72% लिस्टिंग गेन का मौका, आज होगा डेब्यू

Canara HSBC IPO: चॉइस ब्रोकरेज ने किया रिव्यू, जानें दांव लगाएं या नहीं, कैसा है सब्सक्रिप्शन-GMP का हाल?
