Gold Rate Today: सोने-चांदी ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, MCX पर बनाया नया हाई, जानें कितना हो गया महंगा

सोने-चांदी की चमक बढ़ती जा रही है. 16 अक्‍टूबर को भी इसमें जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. एमसीएक्‍स पर आज भी इन कीमती धातुओं ने रिकॉर्ड हाई बनाया, जिससे निवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले हो रही है. तो क्‍या है आज के लेटेस्‍ट रेट, करें चेक.

gold silver के आज क्‍या हैं रेट Image Credit: freepik

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी की तेजी लगातार बढ़ती जा रही है. आज, 16 अक्‍टूबर को भी इसमें बंपर उछाल देखने को मिला. जिसकी वजह से इन कीमती धातुओं ने मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर नया हाई बनया. सोना जहां 764 रुपये उछलकर 127,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी 1681 रुपये महंगी होकर 163,887 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

घरेलू बाजार के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना छलांग लगाता नजर आया. स्‍पॉट गोल्‍ड आज 2.12 फीसदी बढ़त के साथ 4,235 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. तेज मांग और कमजोर डॉलर की वजह से सोना-चांदी की चमक में इजाफा हुआ है.

क्‍यों बढ़ रहे दाम?

जानकारों का मानना है कि निवेशक सुरक्षित निवेश माने जाने वाले एसेट यानी गोल्‍ड की ओर भाग रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु ने नया रिकॉर्ड कायम किया, जहां कमजोर डॉलर, जियोपॉलिटिकल तनाव और अमेरिकी फेड के रेट कट की उम्मीदों ने निवेशकों को आकर्षित किया. वहीं आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सोना हमेशा की तरह भरोसे का प्रतीक बन गया है. भारत में त्योहारी सीजन नजदीक आते ही ज्वेलरी डिमांड ने आग में घी डाल दिया, जिससे लोकल मार्केट में भी हलचल मच गई. विशेषज्ञों का मानना है कि ये तेजी अभी लंबी चल सकती है, खासकर अगर ग्लोबल क्यूज पॉजिटिव बने रहें. सिल्वर की बात करें तो इंडस्ट्रियल डिमांड और इन्वेस्टर इंटरेस्ट ने इसे स्पीड दे दी.

रिटेल में कहां पहुंची कीमत?

तनिष्‍क की वेबसाइट पर 16 अक्‍टूबर को 24 कैरेट गोल्‍ड के दाम 129870 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. 15 अक्‍टूबर को भी यही रेट थे. यानी रिटेल लेवल पर इसकी कीमतों में बदलाव नहीं हुआ. वहीं 22 कैरेट गोल्‍ड की कीमत की बात करें तो आज इसकी कीमत 119050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, इसके रेट में भी कल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: Tanishq

चांदी के रिटेल कीमतों पर नजर डालें तो बुलियन वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को चांदी 164,350 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. इसमें 1580 रुपये की बढ़त देखने को मिली.