कहां तक जाएगा Hindustan Zinc का शेयर? ब्रोकरेज फर्म SAMCO ने ‘BUY’ रेटिंग के साथ दिया टारगेट प्राइस; 38% तेजी की उम्मीद
वेदांता ग्रुप की कंपनी Hindustan Zinc Ltd (HZL) पर ब्रोकरेज फर्म SAMCO Securities ने ‘Buy’ रेटिंग दी है. मौजूदा कीमत 506.70 रुपये के मुकाबले निवेशकों को करीब 38 फीसदी तक रिटर्न मिलने की संभावना जताई गई है. कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और सिल्वर की बढ़ती कीमतों के चलते HZL के शेयर में तेजी के संकेत हैं.

Hindustan Zinc share: वेदांता ग्रुप की कंपनी Hindustan Zinc Ltd (HZL) का शेयर अगले तीन महीनों में निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है. ब्रोकरेज फर्म SAMCO Securities ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में HZL के शेयर को ‘Buy’ रेटिंग देते हुए 700 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है. यदि यह टारगेट हासिल होता है, तो निवेशकों को मौजूदा स्तरों से लगभग 38 फीसदी का उम्दा रिटर्न मिल सकता है.
SAMCO Securities ने 3 महीने का दिया टारगेट
- मौजूदा बाजार कीमत (CMP): 506.70 रुपये
- खरीदारी का दायरा (Buying Range): 505-515 रुपये
- टारगेट प्राइस: 700 रुपये
- स्टॉप लॉस: 400 रुपये
- कितनी तेजी की उम्मीद: 38 फीसदी
- होल्डिंग पीरियड (Holding Period): 3 महीने
क्या करती है कंपनी
Hindustan Zinc भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड zinc-lead उत्पादक कंपनी है. साथ ही, यह वैश्विक स्तर पर चौथी सबसे बड़ी सिल्वर उत्पादक कंपनी भी है. कंपनी की सभी खदानें पूरी तरह अंडरग्राउंड हैं, जो राजस्थान में स्थित हैं, जबकि इसकी एक silver refinery उत्तराखंड में है.
चांदी की कीमत में दिख रही तेजी
SAMCO के विश्लेषण के मुताबिक, हाल के दिनों में चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है, और इसके पीछे एक अहम वजह है. दरअसल, चांदी का इस्तेमाल सिर्फ आभूषण बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड भी काफी अधिक है. यह ‘दोहरा फायदा’ कंपनी के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है.
चूंकि Hindustan Zinc दुनिया की एक प्रमुख सिल्वर प्रोडक्शन कंपनी है, इसलिए बढ़ती कीमतों का सीधा लाभ कंपनी को मिलेगा. इसके चलते कंपनी की रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में बढ़ोतरी की संभावना है. कंपनी के मजबूत फंडामेंटल, शेयर के technical charts में दिख रही तेजी से मेल खाते हैं. इसलिए निवेशकों के लिए यह सही समय पर एक बेहतर अवसर साबित हो सकता है.
टेक्निकल व्यू
टेक्नीकल दृष्टिकोण से Hindustan Zinc का शेयर दिवाली के मौके पर खरीदारी के लिए एक अच्छा विकल्प लग रहा है, जिसके 700 से 720 रुपये के दायरे तक पहुंचने की संभावना है. हाल की गिरावट के बाद शेयर ने एक मजबूत उछाल दिखाया है और 400-410 रुपये के अहम स्तर पर पकड़ बना ली है, जो पहले का निचला स्तर और “लॉन्ग टर्म एवरेज प्राइस” है, इससे मजबूत सपोर्ट की पुष्टि होती है.
साथ ही, कीमत अपनी 20-week एवरेज से ऊपर बनी हुई है, जो तेजी का संकेत देती है. इसलिए, ब्रोकरेज फर्म ने 505-515 रुपये के दायरे में खरीदारी, 700 रुपये के टारगेट और 400 के स्टॉप लॉस के साथ तीन महीने के निवेश की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Midwest IPO 11.72 गुना सब्सक्राइब, एक दिन और मिलेगा दांव लगाने का मौका; जानें क्या है GMP का हाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Market Outlook 17 Oct: ब्रेकआउट के बाद 26000 की राह पर निफ्टी, जोश में बुल्स, क्या दबदबा रहेगा कायम?

Green Hydrogen Boom: 2030 तक 2.8 लाख करोड़ का बनेगा बाजार, इन 4 दिग्गज कंपनियों पर रखें नजर

Infosys vs TCS: किसके रिजल्ट में ज्यादा दम, ब्रोकरेज ने बताया अब कौन कराएगा जोरदार कमाई?
