Market Outlook 17 Oct: ब्रेकआउट के बाद 26000 की राह पर निफ्टी, जोश में बुल्स, क्या दबदबा रहेगा कायम?
शेयर बाजार में 17 अक्टूबर को निफ्टी ने 1% से ज्यादा उछाल के साथ मजबूत ब्रेकआउट दिखाया. इंडेक्स अब 26,000 की ओर बढ़ रहा है. बैंक निफ्टी भी 58,000 के लक्ष्य की ओर. जानें HDFC Securities, Angel One, SBI Securities और Bajaj Broking के एक्सपर्ट्स की राय.

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शानदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी ने एक बार फिर 1% से ज्यादा उछाल के साथ 25,585 के करीब क्लोजिंग दी, जबकि सेंसेक्स 862 अंकों की छलांग लगाकर 84,400 के ऊपर पहुंच गया. दिनभर के कारोबार में बाजार में पूरी तरह बुल्स का कंट्रोल रहा. बाजार ने बिना किसी पुलबैक के के लगातार तेजी से ऊपर की ओर कदम बढ़ाए. इसकी वजह से टेक्निकल चार्ट्स पर निफ्टी ने अब डाउनट्रेंड लाइन और सितंबर स्विंग हाई के ऊपर क्लोजिंग देकर एक मजबूत ब्रेकआउट दर्ज किया है. यह ब्रेकआउट एक साल से चल रही कंसोलिडेशन रेंज को तोड़ते हुए नए बुलिश ट्रेंड की शुरुआत का संकेत दे रहा है.
टेक्निकल सेटअप
निफ्टी अब सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. RSI जैसे मोमेंटम इंडिकेटर भी बुलिश टेरिटरी में हैं. चार्ट स्ट्रक्चर और प्राइस एक्शन को देखते हुए अब इंडेक्स के लिए अगला टारगेट 25,700–25,850 और उसके बाद 26,000–26,300 तक दिख रहा है. सपोर्ट के लिहाज से अब 25,450–25,350 का जाने मजबूत बेस की तरह काम करेगा.
बैंक निफ्टी में जारी रहेगी आतिशबाजी
बैंक निफ्टी ने भी गुरुवार को शानदार प्रदर्शन किया और 57,000 के ऊपर मजबूती से क्लोज हुआ. टेक्निकल चार्ट पर इंडेक्स ने लगातार दूसरे दिन बुलिश कैंडल बनाई है. अब बैंक निफ्टी के लिए अगला टारगेट 57,800–58,000 का है, जबकि 57,000–56,700 सपोर्ट जोन रहेगा.
क्या बुल्स का दबदबा रहेगा कायम
ज्यादातर एक्सपर्ट बाजार को अब बुलिश बायस के साथ देख रहे हैं. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स की आमराय यही है कि अब निफ्टी 26,000 की ओर बढ़ रहा है. वहीं, बैंक निफ्टी भी 58,000 के लक्ष्य की ओर है. जानें HDFC Securities, Angel One, SBI Securities और Bajaj Broking के एक्सपर्ट्स की राय.
बाय ऑन डिप्स पर टिके रहें
Angel One के राजेश भोसले का कहना है, “निफ्टी ने प्रमुख ट्रेंडलाइन ने रेजिस्टेंस के ऊपर ब्रेकआउट दिया है, जो मार्केट के लॉन्ग टर्म ट्रेंड को पलट सकता है. 25,450 अब नया सपोर्ट जाने बन गया है. ट्रेंड बुलिश है, निवेशकों को ‘Buy on Dips’ रणनीति बनाए रखनी चाहिए.”
26 हजार की रैली संभव
HDFC Securities के नंदिश शाह ने कहा, “निफ्टी ने अब सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न से मजबूत ब्रेकआउट दिया है. 25,700 के ऊपर सस्टेन करने पर बाजार में 25,669 और 26,000 तक की रैली संभव है.”
फेस्टिव सेंटिमेंट मजबूत
PL Capital के विक्रम कसाट ने कहा, “FMCG, बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी का माहौल है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने दो दिन की तेजी बरकरार रखी है. फेस्टिव सीजन से पहले निवेशकों की सेंटिमेंट पॉजिटिव दिख रही है.”
टेक्निकल स्ट्रक्चर बेहद मजबूत
SBI Securities के सुदीप शाह का कहना है, “टेक्निकल स्ट्रक्चर बेहद मजबूत है. RSI 14 की रीडिंग के साथ बुलिश टेरिटरी में है. जब तक निफ्टी 25,430 के ऊपर बना रहेगा, तब तक ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा.”
कंसोलिडेशन रेंज से ब्रेकआउट
बजाज ब्रोकिंग का कहना है, “निफ्टी ने पिछले तीन महीने की ट्रायएंगल कंसोलिडेशन रेंज से ब्रेकआउट दिया है. आने वाले सत्रों में 25,670–25,800 के स्तर दिख सकते हैं. किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखा जाना चाहिए.”
क्या हो निवेशकों की रणनीति?
भारतीय बाजार ने आखिरकार लंबे कंसोलिडेशन फेज को तोड़ते हुए नया अपट्रेंड शुरू कर दिया है. मजबूत ग्लोबल क्यूज, फेस्टिव डिमांड और स्थिर विदेशी फंड फ्लो के चलते 26,000 का स्तर अब बस कुछ कदम दूर है. ट्रेडर्स और शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टर्स को फिलहाल “Buy on Dips” रणनीति पर बने रहना चाहिए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Green Hydrogen Boom: 2030 तक 2.8 लाख करोड़ का बनेगा बाजार, इन 4 दिग्गज कंपनियों पर रखें नजर

कहां तक जाएगा Hindustan Zinc का शेयर? ब्रोकरेज फर्म SAMCO ने ‘BUY’ रेटिंग के साथ दिया टारगेट प्राइस; 38% तेजी की उम्मीद

Infosys vs TCS: किसके रिजल्ट में ज्यादा दम, ब्रोकरेज ने बताया अब कौन कराएगा जोरदार कमाई?
