गद्दा बनाने वाली कंपनी लाने जा रही IPO, फाइल किया DRHP, खोलेगी 120 नए स्टोर, जानें डिटेल्स
गद्दा बनाने वाली कंपनी ड्यूरोफ्लेक्स ने सेबी के पास IPO के लिए DRHP फाइल किया है. कंपनी 183.6 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और प्रमोटर व निवेशक 2.25 करोड़ से अधिक शेयर बेचेंगे. IPO से जुटाए गए पैसों का उपयोग नए स्टोर खोलने, किराए, लाइसेंस फीस और ब्रांडिंग के लिए किया जाएगा.

Duroflex IPO: गद्दा बनाने वाली कंपनी ड्यूरोफ्लेक्स (Duroflex) ने बाजार नियामक SEBI के पास अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए DRHP फाइल किया है. इस इश्यू में फ्रेश शेयर और OFS शामिल है. कंपनी इस IPO के जरिए 183.6 करोड़ रुपये की नई शेयर बेचेगी. इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा निवेशक अपने 2.25 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर बेचेंगे.
IPO का हिस्सा
IPO में कंपनी नई शेयर के साथ-साथ ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी ला रही है. यानी इस इश्यू के जरिए जुटाई जाने वाली रकम का पूरा हिस्सा कंपनी के पास नहीं जाएगी. कुछ पैसे कंपनी के प्रमोटर्स को मिलेंगे. OFS के तहत प्रमोटर Jacob Joseph George, Mathew Chandy, Mathew George और Mathew Antony Joseph अपने कुछ शेयर बेचेंगे. इसके अलावा, लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड और लाइटहाउस इंडिया III एम्प्लॉई ट्रस्ट भी अपने शेयर बेचेंगे.
पैसों का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी IPO से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल 120 नए स्टोर खोलने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही इन पैसों का इस्तेमाल मौजूदा COCO (Company Owned Company Operated) स्टोर और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए किराए और लाइसेंस फीस की जरूरतों को पूरा किया जाएगा. कंपनी इन पैसों का उपयोग कंपनी की ब्रांडिंग के लिए भी करेगी.
ड्यूरोफ्लेक्स का कैसा है कारोबार?
ड्यूरोफ्लेक्स की स्थापना 1963 हुई थी. यह भारत के टॉप तीन गद्दा बनाने वाली कंपनियों में से एक है. यह कंपनी गद्दे, फोम, फर्नीचर, तकिए और अन्य बिस्तर प्रोडक्ट का कारोबार करती है. इसके ब्रांड्स में ड्यूरोफ्लेक्स, स्लीपीहेड और परफेक्ट रेस्ट शामिल हैं. 30 जून 2025 तक कंपनी के पास 74 COCO स्टोर, 7,500 से ज्यादा सामान्य स्टोर थी. साथ ही कंपनी की डिजिटल प्रेजेंस भी मजबूत है. ड्यूरोफ्लेक्स की ऑपरेटिंग इनकम वित्त वर्ष 2023 में 1,057 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 30 जून 2025 तक 2,925 करोड़ रुपये हो गई है.
ये होंगे लीड मैनेजर
टेक्नोपाक की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गद्दा और कम्फर्ट सॉल्यूशन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. शहरीकरण, बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और ब्रांडेड उत्पादों की ओर रुझान इसे सपोर्ट कर रहा है. इस IPO के सहायता के लिए जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Midwest IPO 11.72 गुना सब्सक्राइब, एक दिन और मिलेगा दांव लगाने का मौका; जानें क्या है GMP का हाल

Rubicon Research vs Canara Robeco IPO: किसका GMP दमदार, कौन कराएगा ज्यादा मुनाफा, जानें किसके डेब्यू के हिट होने की उम्मीद

LG-TATA कैपिटल के बाद ये 5 दिग्गज कंपनियां ला रही IPO, जुटाएंगी ₹33000 करोड़, लिस्ट में Lenskart-Groww भी शामिल
