Canara HSBC Life Insurance IPO की हुई फ्लैट लिस्टिंग, निवेशक निराश, बाद में 3% उछला
Canara HSBC Life Insurance के शेयरों की आज मार्केट में एंट्री हुई. इसके फ्लैट डेब्यू ने निवेशकों को निराश किया. हालांकि लिस्टिंग के बाद इसमें थोड़ा उछाल आया. तो कितने बढ़े शेयर के दाम और जीएमपी का क्या था अनुमान, चेक करें डिटेल.

Canara HSBC Life Insurance IPO Listing: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों ने आज, 17 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार में डेब्यू किया, लेकिन इसकी लिस्टिंग फीकी रही. ये NSE और BSE पर अपने प्राइस बैंड 106 रुपये प्रति शेयर पर ही लिस्ट हुए. शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग से निवेशक निराश हैं. हालांकि बाद में इसके शेयर 2.97 फीसदी उछले हैं, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 109.15 रुपये पर पहुंच गई.
10 से 14 अक्टूबर तक खुले 2,517.50 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को ठंडा रिस्पॉन्स मिला. सब्सक्रिप्शन में भी खास दम नहीं दिखा था. आखिरी दिन तक ये कुल 2.29 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज कर पाया था. हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 2.83% गेन की ओर इशारा कर रहा था. आज, 17 अक्टूबर को इसके जीएमपी में बढ़त भी दर्ज की गई थी, हालांकि इसकी लिस्टिंग ने निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
OFS आधारित था आईपीओ
यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें 23.75 करोड़ शेयर शामिल थे. लॉट साइज 140 शेयरों का था, जिसके लिए रिटेल इन्वेस्टर्स को न्यूनतम 14,840 रुपये का निवेश करना था. अलॉटमेंट 15 अक्टूबर को फाइनल हुआ, और 16 अक्टूबर को डीमैट अकाउंट्स में शेयर क्रेडिट किए गए, साथ ही रिफंड प्रोसेस भी पूरा हुआ. कर्मचारियों के लिए 15.5 लाख शेयर 10 रुपये की डिस्काउंट पर रिजर्व थे.
कौन था बुक लीड मैनेजर?
SBI कैपिटल मार्केट्स लीड मैनेजर और केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार रहे.
कंपनी का कारोबार
2007 में स्थापित केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, केनारा बैंक और एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स की जॉइंट वेंचर है. कंपनी 20 इंडिविजुअल प्रोडक्ट्स, 7 ग्रुप प्रोडक्ट्स, 2 ऑप्शनल राइडर्स और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत पॉलिसी ऑफर करती है. FY21 से FY25 के बीच यह बैंक-लेड इंश्योरर्स में तीसरे सबसे ज्यादा इंडिविजुअल वेटेड प्रीमियम इनकम (WPI) वाली कंपनी रही, जिसका AUM 34,000 करोड़ रुपये और सॉल्वेंसी रेशियो 2.65 है.
Latest Stories

विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में किया उलटफेर, इस कंपनी में लगाया बड़ा दांव; यहां घटा दी हिस्सेदारी

दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में आया 122% उछाल, इंट्रा डे में 10% भागा शेयर; जानें कैसा है कंपनी का प्रदर्शन

5 साल में 2205% भागा अडानी ग्रुप का ये ग्रोथ हॉर्स स्टॉक, YTD 58% रिटर्न, 50% की रैली को फिर तैयार
