जिंदगी हो या शेयर बाजार, वॉरेन बफेट के ये गोल्डन रूल्स हमेशा देंगे फायदा

मशहूर निवेशक और बिजनेसमैन वॉरेन बफेट ने जिंदगी और शेयर बाजार में सफल निवेश के लिए 5 महत्वपूर्ण मंत्र दिए हैं. इन नियमों में उन्होंने यह समझाया है कि सही निवेश कैसे किया जाए, कौन-सी जगहों पर ध्यान देना चाहिए और स्किल यानी कौशल का क्या महत्व है. अगर आप भी शेयर बाजार में लंबे समय तक टिके रहना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं बफेट के ये गोल्डन रूल्स, जो हर निवेशक के लिए बेहद काम के हैं.

जिंदगी हो या शेयर बाजार, वॉरेन बफेट के ये गोल्डन रूल्स हमेशा देंगे फायदा
वॉरेन बफेट के ये गोल्डन रूल्स हमेशा देंगे फायदा
1 / 6
जिंदगी हो या शेयर बाजार, वॉरेन बफेट के ये गोल्डन रूल्स हमेशा देंगे फायदा
वॉरेन बफेट कहते हैं कि “सबसे अच्छा निवेश, खुद में किया गया निवेश होता है.” इसका मतलब है कि हमें हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए, चाहे वो शेयर बाजार की जानकारी हो या कोई नई स्किल. जितना ज्यादा हम सीखेंगे, उतना ही आगे बढ़ेंगे. वे कहते हैं कि ज्ञान भी इंटरेस्ट की तरह बढ़ता है.
2 / 6
जिंदगी हो या शेयर बाजार, वॉरेन बफेट के ये गोल्डन रूल्स हमेशा देंगे फायदा
वॉरेन बफेट कहते हैं, “जो आप कर रहे हैं, अगर वह आपको समझ नहीं आ रहा है तो वही असली जोखिम है.” किसी की सलाह या टिप पर बिना सोचे-समझे पैसा लगाना ठीक नहीं. हमेशा पहले खुद रिसर्च करें, फिर ही निवेश करें.
3 / 6
जिंदगी हो या शेयर बाजार, वॉरेन बफेट के ये गोल्डन रूल्स हमेशा देंगे फायदा
बफेट का मानना है कि “अच्छी कंपनियों को ठीक कीमत पर खरीदना, खराब कंपनियों को सस्ती कीमत पर खरीदने से कहीं बेहतर है.” यानी अगर कोई कंपनी मजबूत है, उसका फ्यूचर अच्छा है, तो उसमें पैसा लगाना लंबे समय में अच्छा फायदा देगा.
4 / 6
जिंदगी हो या शेयर बाजार, वॉरेन बफेट के ये गोल्डन रूल्स हमेशा देंगे फायदा
बफेट कहते हैं, “मेरी पसंदीदा होल्डिंग पीरियड यानी निवेश बनाए रखने की अवधि हमेशा के लिए है.” यानी अगर आप अच्छी कंपनी में निवेश करते हैं और उसे लंबे समय तक बनाए रखते हैं, तो मुनाफा जरूर मिलेगा. बाजार में उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगे, लेकिन धैर्य रखने से आपको फायदा होगा.
5 / 6
जिंदगी हो या शेयर बाजार, वॉरेन बफेट के ये गोल्डन रूल्स हमेशा देंगे फायदा
बफेट कहते हैं कि जो लोग बहुत सफल होते हैं, वो हर चीज के लिए “ना” कहने में माहिर होते हैं. आपको हर मौके पर निवेश नहीं करना है. सिर्फ वही निवेश करें, जिसमें आपकी समझ हो और जो सही लगे. कम चीजों में ध्यान लगाकर, उन्हें अच्छे से करना ही असली सफलता है.
6 / 6