Quad शिखर सम्मेलन में भारत नहीं आएंगे ट्रंप: NYT रिपोर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संबंधों में तनाव बढ़ता ही दिख रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने इस साल भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने की योजना रद्द कर दी है. इसकी वजह भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर ट्रंप के दावे और एक विवादास्पद फोन कॉल को बताया जा रहा है.

Trump Cancels Plan to visit India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कभी घनिष्ठ रहे संबंधों में हाल के महीनों में दरार आ गई है. न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit) के लिए भारत आने की योजना रद्द कर दी है. रिपोर्ट में ट्रंप-मोदी के रिश्ते के बिगड़ने की वजहें बताई गई हैं, जिसमें ट्रंप की भारत-पाकिस्तान संघर्ष को समाप्त करने की बार-बार की गई दावेदारी और एक विवादास्पद फोन कॉल शामिल है. एनवाईटी ने ट्रंप के शेड्यूल से परिचित लोगों के हवाले से कहा कि ट्रंप क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत नहीं आएंगे, जबकि पहले उन्होंने मोदी को यात्रा का वादा किया था. भारत नवंबर में नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के नेताओं की मेजबानी करेगा.
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर ट्रंप का दावा
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने मई में चार दिनों तक चले भारत-पाकिस्तान संघर्ष को सुलझाने का दावा किया, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया. ट्रंप ने इस दावे को 40 से अधिक बार दोहराया है. इसके बाद रिश्ते बिगड़ते गए.
क्या है जून 17 की विवादास्पद फोन कॉल
ट्रंप और मोदी के बीच 17 जून को 35 मिनट की फोन पर बातचीत हुई, जब ट्रंप कनाडा के G7 शिखर सम्मेलन से वाशिंगटन लौट रहे थे. मोदी भी G7 में मौजूद थे, लेकिन ट्रंप समय से पहले रवाना हो गए. एनवाईटी ने कॉल से परिचित लोगों के हवाले से बताया कि ट्रंप ने फिर से संघर्ष समाप्त करने पर गर्व जताया और कहा कि पाकिस्तान उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करेगा. यानी मोदी भी ट्रंप को नोबेल के लिए नामांकित करें. मोदी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और भारत की स्थिति स्पष्ट है कि संघर्ष की समाप्ति भारत-पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद से हुआ, जिसमें अमेरिका की कोई मध्यस्थता नहीं थी.
व्यापार तनाव और क्वाड शिखर सम्मेलन
दिल्ली और वाशिंगटन के बीच व्यापार तनाव भी बढ़ा है. जनवरी में ट्रंप प्रशासन ने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की थी. लेकिन अब ट्रंप की भारत यात्रा रद्द होने से क्वाड पर असर पड़ सकता है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका से कोई व्यापार सौदा या मध्यस्थता की चर्चा नहीं हुई. साथ ही भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद सीजफायर में किसी भी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं रही.
यह भी पढ़ें: 7 साल बाद चीन पहुंचे PM मोदी, SCO समिट पर दुनिया की निगाहें, एक मंच पर मोदी-पुतिन-जिनपिंग; जानें क्या है एजेंडा?
Latest Stories

7 साल बाद चीन पहुंचे PM मोदी, SCO समिट पर दुनिया की निगाहें, एक मंच पर मोदी-पुतिन-जिनपिंग; जानें क्या है एजेंडा?

यमन के सना में इजरायली एयरस्ट्राइक, हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत; ईरान समर्थित ग्रुप ने किया कन्फर्म

टैरिफ पर घर में घिरे ट्रंप, कोर्ट ने टैक्स के फैसले को बताया अवैध, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
