Waaree Energies की ₹192 करोड़ की डील! इस कंपनी में खरीदेगी 64% स्टेक, शेयरों में दिख सकती है हलचल

भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी Waaree Energies Ltd ने 192 करोड़ रुपये में Kotson’s Pvt Ltd में 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. यह अधिग्रहण 30 सितंबर तक पूरा होगा और Kotson’s वारी एनर्जीज की सहायक कंपनी बन जाएगी.

वारी एनर्जीज Image Credit: @Tv9

Waaree Energies to acquire stake: भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों में से एक Waaree Energies Ltd ने मंगलवार, 2 सितंबर को घोषणा की कि उसकी बोर्ड मीटिंग में Kotson’s Pvt Ltd में 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी गई है. इस सौदे की कीमत 192 करोड़ रुपये है. इस अधिग्रहण के बाद Kotson’s, वारी एनर्जीज की सहायक कंपनी बन जाएगी.

फोटो क्रेडिट- @NSE

क्या है Kotson’s का कारोबार?

Kotson’s की स्थापना साल 1978 में हुई थी. यह कंपनी ट्रांसफॉर्मर सॉल्यूशंस डिजाइन और सप्लाई करने का काम करती है. इसके पास 4,000 MVA की प्रोडक्शन कैपेसिटी वाला आधुनिक प्लांट है. ट्रांसफॉर्मर्स बिजली प्रोडक्शन और सप्लाई के लिए अहम इक्विपमेंट्स हैं और इनकी मांग लगातार बढ़ रही है.  

इस कंपनी का भी हुआ अधिग्रहण

Waaree Energies ने यह भी बताया कि वह अपनी 100 फीसदी स्वामित्व वाली यूनिट Waaree Forever Energies Pvt Ltd से Impactgrid Renewables Pvt Ltd को पूरी तरह अपने नियंत्रण में लेगी. Impactgrid हाल ही में बनाई गई कंपनी है और फिलहाल नॉन-ऑपरेशनल है. इसका उद्देश्य भविष्य में  रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में नए प्रोजेक्ट्स और बिजनेस विस्तार के लिए इस्तेमाल करना है.

अधिग्रहण से क्या होगा फायदा?

कंपनी का कहना है कि Kotson’s में हिस्सेदारी खरीदने का सौदा 30 सितंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा. इस अधिग्रहण से Waaree को वर्टिकल इंटीग्रेशन का फायदा मिलेगा, यानी प्रोडक्शन से लेकर सप्लाई तक पूरी वैल्यू चेन पर बेहतर नियंत्रण में होगी. साथ ही कंपनी नए मार्केट सेगमेंट में प्रवेश कर सकेगी. इससे इतर, सप्लाई चेन और प्रोडक्ट क्वालिटी पर नियंत्रण और भी मजबूत होगा.

वैश्विक स्तर पर विस्तार की रणनीति

Waaree Energies सिर्फ घरेलू स्तर पर नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपना दबदबा बढ़ा रही है. पिछले हफ्ते कंपनी की अमेरिकी यूनिट Waaree Solar Americas को अमेरिका की एक प्रमुख कंपनी से 452 मेगावॉट (MW) सौर मॉड्यूल सप्लाई करने का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह डिलीवरी FY2026-27 में की जाएगी. यह ऑर्डर अमेरिका के यूटिलिटी-स्केल सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के लिए दिया गया है. इस सौदे को Waaree Energies के लिए उत्तर अमेरिका में बड़ा ब्रेकथ्रू माना जा रहा है, खासकर तब जब अमेरिका तेजी से डिकार्बोनाइजेशन गोल्स हासिल करने की कोशिश कर रहा है.

शेयर बाजार पर असर

Waaree Energies के शेयर मंगलवार, 2 सितंबर को हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. कंपनी का स्टॉक 0.09 फीसदी गिरकर 3,198.35 पर बीएसई (BSE) पर बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयरों का भाव 1.38 फीसदी चढ़ा है. वहीं, महीनेभर में कंपनी के शेयरों में 2.44 फीसदी की मामूली बढ़त दिखी है.

ये भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला 370 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी; जानें कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.