इस कंपनी को मिला 370 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी; जानें कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन

इस कंपनी के शेयर मंगलवार, 2 सितंबर को 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 697.55 रुपये पर बंद हुए. कंपनी को पुणे के Commissionerate of Social Welfare से 370 करोड़ रुपये का पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसके तहत वह महाराष्ट्र के हॉस्टल, स्कूल, वेलफेयर होम्स और सरकारी संस्थानों में हाउसकीपिंग और मैनपावर सेवाएं देगी.

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: @Canva/Money9live

Krystal Integrated Services के शेयर मंगलवार, 2 सितंबर को 3.62 फीसदी बढ़कर 690 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी ने बताया कि उसे पुणे के Commissionerate of Social Welfare से 370 करोड़ रुपये का पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई थी. आइए विस्तार से इसके बारे में बताते हैं.

क्या और कहां है काम?

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी महाराष्ट्र के कई हॉस्टल, रेजिडेंशियल स्कूल, वेलफेयर होम्स, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और सरकारी दफ्तरों में मशीनीकृत हाउसकीपिंग और आउटसोर्स्ड मैनपावर सर्विसेज मुहैया कराएगी. यह Krystal के सबसे बड़े सामाजिक महत्व वाले प्रोजेक्ट्स में से एक है.महाराष्ट्र में सामाजिक कल्याण विभाग 2,800 से ज्यादा हॉस्टल, 93 रेजिडेंशियल स्कूल, 19 आश्रम स्कूल, 6 आईटीआई, 54 वृद्धाश्रम और कई दूसरे संस्थानों को मैनेज करता है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

इन जगहों पर हजारों विद्यार्थी, बुजुर्ग और जरूरतमंद लोग रहते हैं. Krystal की प्रोफेशनल फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज से इन संस्थानों में साफ-सफाई, सुरक्षित माहौल और बेहतर रहने की सुविधाएं मिलेंगी.

क्या है शेयरों का हाल?

नई बढ़त के साथ कंपनी के शेयर 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 697.55 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. इस दौरान निवेशकों को प्रति शेयर 24.40 रुपये का रिटर्न मिला. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयर 4.10 फीसदी चढ़े वहीं महीनेभर में इसका भाव 7 फीसदी तक बढ़ा है. लेकिन एक साल के दौरान कंपनी का शेयर ग्राफ लाल निशान में दिखा. इस दौरान स्टॉक ने 10 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न दी है. कंपनी का मार्केट कैप 943 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

कंपनी ने क्या कहा?

Krystal Integrated Services ने कहा कि यह प्रोजेक्ट सिर्फ कामकाज की एफिशिएंसी बढ़ाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यहां रहने वाले लोगों को सम्मानजनक और साफ-सुथरा माहौल देने पर भी जोर रहेगा.

कंपनी का बिजनेस और नतीजे

Krystal Integrated Services फैसिलिटी मैनेजमेंट, सिक्योरिटी एजेंसी और हाउसकीपिंग सर्विसेज जैसे काम करती है. कंपनी ने जून तिमाही (Q1 FY26) में 11.50 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल से 7.5 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की आय भी 25.6 फीसदी बढ़कर 323.08 करोड़ रुपये हो गई.

ये भी पढ़ें- एक अपडेट और 5% तक चढ़ा ₹40 से कम वाला ये स्मॉल-कैप NBFC स्टॉक; जानें डिटेल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.