Suzlon, Bharat Aerospace जैसे दिग्‍गज क्‍लाइंट, 22 देशों में दी सर्विस, अब कंपनी लाएगी 850 करोड़ का IPO

Omnitech Engineering जल्‍द अपना IPO लाने वाली है. इसके लिए सेबी ने हरी झंडी दे दी है. ये 850 करोड़ रुपये का होगा. इसमें नए शेयर और ओएफएस दोनों शामिल होंगे. कंपनी की विदेशों तक में पकड़ है. तो क्‍या करती है कंपनी, कौन हैं क्‍लाइंट, जानें आईपीओ के बारे में पूरी डिटेल.

Omnitech Engineering IPO Image Credit: money9

Omnitech Engineering IPO: इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स और असेंबलीज सॉल्‍यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी Omnitech Engineering जल्‍द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. ऐसे में निवेशकों को एक और आईपीओ में निवेश का मौका मिलेगा. कंपनी ने DRHP दाखिल की थी, जिसे सेबी से हरी झंडी मिल गई है. यह आईपीओ 850 करोड़ रुपये का होगा.

कितने शेयर होंगे जारी?

मंगलवार को Omnitech Engineering ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से आईपीओ की मंजूरी हासिल की. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ में 520 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर उदयकुमार अरुणकुमार पारेख 330 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) करेंगे.

कंपनी का क्‍या है प्‍लान?

कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 104 करोड़ रुपये जुटाने की योजना भी बनाई है. अगर यह प्लेसमेंट सफल रहा, तो नए शेयरों का बदला जा सकता है. इस फंड का उपयोग 140 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाने, 213.7 करोड़ रुपये की लागत से दो नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने और 15.7 करोड़ रुपये की लागत से रूफटॉप सोलर पैनल लगाने व मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग सुविधा के लिए नए उपकरण व मशीनरी खरीदने में किया जाएगा. बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: इस स्‍मॉलकैप कंपनी में 57 दिनों से लगातार अपर सर्किट, 254% से ज्‍यादा उछला शेयर, दो बड़ी डील्स से मिला बूस्ट

ये दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

कंपनी के ग्राहकों में हैलिबर्टन एनर्जी सर्विसेज (Halliburton Energy Services) सुजलॉन (Suzlon), ओशकोश एयरोटेक (Oshkosh Aerotech), वेदरफोर्ड (Weatherford), लुफ्किन इंडस्ट्रीज (Lufkin Industries), ऑयलगियर, डोनाल्डसन कंपनी, PUSH इंडस्ट्रीज और भारत एयरोस्पेस मेटल्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कंपनी ने 22 देशों जैसे- अमेरिका, यूएई, जर्मनी, बुल्गारिया और स्वीडन में 220 से अधिक ग्राहकों को कस्टमाइज्ड हाई-प्रिसिजन कंपोनेंट्स की सप्‍लाई की है.

IPO से जुड़ी डिटेल

कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होने की योजना है. इक्विरस कैपिटल और ICICI सिक्योरिटीज बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि MUFG इंटाइम इंडिया आईपीओ का रजिस्ट्रार है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.