कठिन समय में भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं, पुतिन के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी
PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से कहा कि भारतीय आगामी दिसंबर शिखर सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना 'प्रिय मित्र' कहा. बैठक से पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक साथ कार में नजर आए.

PM Modi China Visit: अपनी चीन यात्रा के दूसरे दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के नेताओं की बैठक के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से कहा कि भारतीय आगामी दिसंबर शिखर सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने पुतिन के साथ बैठक में कहा कि कठिन समय में भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं और उनके लोगों के बीच घनिष्ठ संबंध वैश्विक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं.
साझेदारी की गहराई
तियानजिन में पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी नियमित उच्च स्तरीय बातचीत विशेष साझेदारी की गहराई को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय दिसंबर में होने वाली 23वीं शिखर वार्ता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बात
उन्होंने पुतिन से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन जल्द ही अपने युद्ध को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में हाल के शांति प्रयासों का स्वागत किया तथा सभी पक्षों से जल्द समाधान और स्थायी शांति की दिशा में रचनात्मक रूप से आगे बढ़ने का आग्रह किया.
पुतिन ने पीएम मोदी को बताया अपना ‘प्रिय मित्र’
क्रेमलिन वीडियो फुटेज के अनुसार, द्विपक्षीय वार्ता के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना ‘प्रिय मित्र’ कहा और कहा कि उनके संबंध डायानामिक रूप से डेवलप हो रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) को वैश्विक दक्षिण और पूर्वी देशों को एकजुट करने के एक मंच के रूप में रेखांकित किया.

मैत्रीपूर्ण संबंध
उन्होंने भारत-रूस की विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की आगामी 15वीं वर्षगांठ का जिक्र किया और कहा कि इस द्विपक्षीय बैठक से उनके बहुआयामी संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उनके बीच मजबूत मैत्रीपूर्ण संबंध हैं तथा उन्होंने भारत और रूस के बीच गहरे रणनीतिक संबंधों पर भी बात की.
Latest Stories

GST Collection August 2025: सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़ाेतरी, केंद्र के खजाने में आए 1.86 लाख करोड़

भारत-चीन-रूस का महासंगम हिलाएगा ट्रंप साम्राज्य, ये 3 फैक्टर खत्म कर देंगे अमेरिका का गुरूर!

टैरिफ पर अमेरिका में कैसे घिरे ट्रंप? भारत-चीन और रूस के गठजोड़ से क्या मिल रहे संदेश
