सही इंजन ऑयल और कूलेंट पर निर्भर है आपकी कार की लंबी उम्र, पैसे बचाने के चक्कर में क्या आप भी करते हैं ये गलती
लोग अपनी कार की देखभाल में एक बड़ी गलती कर बैठते हैं. वे सही इंजन ऑयल और कूलेंट के महत्व को नजरअंदाज कर देते हैं. यही लापरवाही आगे चलकर महंगे रिपेयर बिल का कारण बन सकती है. कार की लंबी उम्र और शानदार परफॉर्मेंस के लिए सही इंजन ऑयल और कूलेंट का चुनाव बेहद जरूरी है.

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में गाड़ी हमारे रोजमर्रा के सफर का अहम हिस्सा है. लेकिन अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर लोग अपनी कार की देखभाल में एक बड़ी गलती कर बैठते हैं. वे सही इंजन ऑयल और कूलेंट के महत्व को नजरअंदाज कर देते हैं. ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का कहना है ज्यादातर कार मालिकों को यह तक नहीं पता होता कि उनकी गाड़ी के लिए कौन-सा ऑयल और कौन-सा कूलेंट सही है. यही लापरवाही आगे चलकर महंगे रिपेयर बिल का कारण बन सकती है.
इंजन ऑयल की अहमियत
इंजन ऑयल सिर्फ लुब्रिकेशन का काम नहीं करता बल्कि यह इंजन को फ्रिक्शन से बचाने, बेहतर माइलेज देने और ओवरहीटिंग रोकने में मददगार होता है. सही ग्रेड का ऑयल इस्तेमाल करने से गाड़ी ठंडी सर्दियों में आसानी से स्टार्ट होती है और गर्मियों में भी स्मूद ड्राइविंग का अनुभव देती है.
वहीं, गलत ग्रेड का ऑयल इंजन पर दबाव डालता है और उसकी उम्र घटा देता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि आज 500 रुपये बचाने के लिए गलत ऑयल डालना कल 50,000 रुपये की मरम्मत का खर्च ला सकता है.
कूलेंट क्यों जरूरी?
कई लोग अभी भी कूलेंट की जगह पानी डालना आसान समझते हैं. लेकिन यह आदत इंजन और रेडिएटर दोनों के लिए नुकसानदेह है. सही कूलेंट इंजन के टेंपरेचर को कंट्रोल करता है, जंग (Rust) और स्केलिंग से बचाव करता है और वाटर पंप व रेडिएटर की लाइफ बढ़ाता है. केवल पानी का इस्तेमाल करने से इंजन जल्दी गर्म हो सकता है और लंबे समय में गाड़ी की परफॉर्मेंस पर बुरा असर डालता है.
सही जानकारी कहां मिलेगी?
गाड़ी का Owner’s Manual सबसे भरोसेमंद सोर्स है, जिसमें कंपनी द्वारा सुझाया गया इंजन ऑयल ग्रेड और कूलेंट टाइप साफ लिखा होता है. इसके अलावा, अपने भरोसेमंद मैकेनिक से सलाह ले सकते हैं. अगर फिर भी संदेह हो तो ऑटो एक्सपर्ट्स से मॉडल और इंजन डिटेल्स साझा करके सही जानकारी ली जा सकती है.
कार की लंबी उम्र और शानदार परफॉर्मेंस के लिए सही इंजन ऑयल और कूलेंट का चुनाव बेहद जरूरी है. गलत ऑयल या सिर्फ पानी का इस्तेमाल करके शॉर्ट टर्म बचत करने की सोच से बचना चाहिए, क्योंकि यह आगे चलकर इंजन की हालत बिगाड़ सकता है.
Latest Stories

Smart Driving: 25% तक बढ़ा सकते हैं कार की माइलेज, जेब से नहीं होगा एक पैसा भी एक्स्ट्रा खर्च

महंगी इलेक्ट्रिक कारों पर बढ़ेगा GST! Tesla-BYD-Mercedes चपेट में; टाटा, महिंद्रा, मारुति को सीधा फायदा

ऑटो सेक्टर में इस हफ्ते रही हलचल! इलेक्ट्रिक से लेकर लग्जरी तक, कार-बाइक दोनों में चौंकाने वाले सरप्राइज
