ऑटो सेक्टर में इस हफ्ते रही हलचल! इलेक्ट्रिक से लेकर लग्जरी तक, कार-बाइक दोनों में चौंकाने वाले सरप्राइज

भारत का ऑटोमोबाइल बाजार इस हफ्ते बेहद रोचक मोड़ पर है. जहां चारपहिया कंपनियां नए सेगमेंट में कदम बढ़ा रही हैं, वहीं दोपहिया निर्माता भी तकनीक और स्टाइल का नया मिश्रण पेश कर रहे हैं. इन ताजा लॉन्च के साथ मार्केट में जोरदार मुकाबले का माहौल बन गया है.

नए कार और बाइस हुए पेश/ प्रतिकात्मक तस्वीर Image Credit: Canva

भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर इस हफ्ते खासा हलचल भरा रहा. जहां एक तरफ देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू किया है, वहीं लग्जरी ब्रांड एस्टन मार्टिन ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे ताकतवर एसयूवी उतारी है. दोपहिया सेगमेंट में भी हीरो और ट्रायम्फ ने नई बाइक लॉन्च कर ग्राहकों का ध्यान खींचा है.

मारुति सुजुकी की eVitara

मारुति सुजुकी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में eVitara का उत्पादन शुरू कर दिया है. यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. कंपनी का मानना है कि यह कदम उसके इलेक्ट्रिक व्हीकल सफर का अहम पड़ाव साबित होगा.

एस्टन मार्टिन की DBX 707

लग्जरी कार निर्माता एस्टन मार्टिन ने भारत में अपनी सबसे पावरफुल एसयूवी DBX 707 पेश की है. कंपनी का दावा है कि यह मॉडल शान और जबरदस्त परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है. इससे प्रीमियम एसयूवी बाजार में और प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है.

हीरो का GlamourX 125

दोपहिया सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने GlamourX 125 लॉन्च की है. यह बाइक क्रूज कंट्रोल, राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और तीन राइड मोड जैसे फीचर्स के साथ आई है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिल रहे हैं. इसका डिजाइन रोजमर्रा की सवारी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

ट्रायम्फ की Thruxton 400

रेटरोलवर ग्राहकों के लिए ट्रायम्फ ने Thruxton 400 उतारी है. यह बाइक क्लासिक कैफे रेसर स्टाइल और आधुनिक परफॉर्मेंस का मिश्रण है. कंपनी का कहना है कि इसे रोजमर्रा की सवारी के लिहाज से नए अंदाज में तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें: कितने तरह के होते हैं सनरूफ, कार खरीदने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

भारत के ऑटो मार्केट में इन नए लॉन्च से न सिर्फ ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे, बल्कि यह आने वाले समय में इलेक्ट्रिक और लग्जरी सेगमेंट की दिशा भी तय करेंगे.