Smart Driving: 25% तक बढ़ा सकते हैं कार की माइलेज, जेब से नहीं होगा एक पैसा भी एक्स्ट्रा खर्च
स्मार्ट ड्राइविंग से बिना कोई एक्स्ट्रा खर्च किए कार की माइलेज 20–25% तक बढ़ा सकते हैं. स्मूद Acceleration, सही गियर शिफ्ट, टायर प्रेशर, AC का सही इस्तेमाल और भरोसेमंद पेट्रोल पंप जैसी आदतें अपनाकर आसानी से फ्यूल सेविंग करने के लिए यहां दिए गए टिप्स को आजमाएं.

अगर आप रोजाना कार से सफर करते हैं, तो बढ़ती फ्यूल कॉस्ट और ट्रैफिक की वजह से घटते माइलेज को लेकर जरूर चिंतित होंगे. अगर आप भी ऐसे तरीके खोज रहे हैं, जिनसे जेब से कुछ भी अतिरिक्त खर्च किए बिना फ्यूल इकोनॉमी को बढ़ाया जा सके, तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि, आप सिर्फ अपने ड्राइविंग स्टाइल में कुछ बदलाव कर कार की माइलेज को 20 से 25% तक बढ़ा सकते हैं. अगर आप इन आसान टिप्स को अपनी रोजाना की ड्राइविंग में शामिल कर लेते हैं, तो बिना कोई खर्च किए कार की माइलेज को 20–25% तक बढ़ाया जा सकता है. बढ़ती फ्यूल कीमतों के दौर में यह न सिर्फ जेब के लिए फायदेमंद है बल्कि कार के इंजन की लाइफ भी बढ़ाता है.
स्मूद ड्राइविंग है सबसे जरूरी
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अचानक Accelerator दबाने या बार-बार तेज-धीमा करने से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. इसलिए कार को स्मूद और धीरे Accelerate करने से माइलेज सुधारना पहला और सबसे आसान तरीका है.
गियर शिफ्टिंग की सही टाइमिंग
कार के माइलेज के साथ ही ओवरऑल हेल्थ के लिहाज से सही टाइम पर गियर शिफ्टिंग बेहद अहम है. क्योकि, कार को लंबे समय तक हाई स्पीड में लो गियर में रखना या लो स्पीड में हायर गियर में रखने से इंजन पर दबाव पड़ता है. इससे फ्यूल ज्यादा जलता है. ऐसे में अगर आपका
कब शिफ्ट करें गियर?
एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि पेट्रोल कारों में 2000–2500 RPM और डीजल कारों में 1500–2000 RPM पर गियर बदलना चाहिए. वहीं, स्पीड के हिसाब से गियर शिफ्ट करना भी जरूरी है. जैसे 1st गियर 0-10 किमी/घंटा, 2nd 10-20, 3rd 20-35, 4th 35-50 और 5th 50 किमी/घंटा से ऊपर शिफ्ट करना चाहिए.
लंबे ब्रेक पर इंजन बंद करें
ट्रैफिक सिग्नल या रेलवे क्रॉसिंग पर अगर 30 सेकंड से ज्यादा इंतजार करना हो, तो इंजन बंद कर देना बेहतर है. इससे फ्यूल की खपत कम होती है और माइलेज बढ़ता है.
टायर प्रेशर और क्रूजिंग स्पीड
कार के टायरों में हवा का प्रेशर सही रखना जरूरी है. हफ्ते में कम से कम एक बार टायर प्रेशर चेक कराना चाहिए. अगर आप हाईवे पर ज्यादा ड्राइव करते हैं, तो 1-3 PSI ज्यादा रखना बेहतर है. इसके अलावा पेट्रोल कारों के लिए 80–90 किमी/घंटा की स्पीड सबसे बेहतर मानी जाती है, इससे माइलेज स्थिर और बेहतर रहता है.
AC और स्टार्ट-स्टॉप का ध्यान रखें
बहुत ज्यादा ठंडा सेट करना या पार्किंग के बाद तुरंत AC चलाना माइलेज पर असर डालता है. बेहतर होगा कि पहले कार का गर्म हवा बाहर निकलने दें और फिर AC चालू करें. ट्रैफिक में बार-बार स्टार्ट और स्टॉप करने से भी फ्यूल की बर्बादी होती है, इसलिए स्मूथ ड्राइविंग पर फोकस करें.
माइलेज बढ़ाने की एक्स्ट्रा आदतें
हर फुल टैंक के बाद माइलेज नोट करें, इससे गाड़ी की हेल्थ का पता चलता है. भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही फ्यूल भरवाएं, क्योंकि क्वालिटी सीधे परफॉर्मेंस पर असर करती है. CNG कार मालिक महीने में एक बार पेट्रोल पर लंबी ड्राइव जरूर करें, इससे इंजन क्लीन और स्मूद रहता है.
Latest Stories

महंगी इलेक्ट्रिक कारों पर बढ़ेगा GST! Tesla-BYD-Mercedes चपेट में; टाटा, महिंद्रा, मारुति को सीधा फायदा

सही इंजन ऑयल और कूलेंट पर निर्भर है आपकी कार की लंबी उम्र, पैसे बचाने के चक्कर में क्या आप भी करते हैं ये गलती

ऑटो सेक्टर में इस हफ्ते रही हलचल! इलेक्ट्रिक से लेकर लग्जरी तक, कार-बाइक दोनों में चौंकाने वाले सरप्राइज
