शादी में जरूर आएं, मिले ये मैसेज तो हो जाएं सतर्क, नकली वेडिंग कार्ड भेजकर हो रही ठगी, ऐसे रहें सेफ

देशभर में साइबर ठग शादी के नकली इनविटेशन कार्ड भेजकर लोगों को ठग रहे हैं. महाराष्ट्र के हिंगोली में एक कर्मचारी से 2 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठग भावनात्मक अपील का फायदा उठाकर पैसे ऐंठते हैं या एपीके फाइल के जरिए फोन हैक करते हैं.

Wedding Invitation cyber fraud Image Credit: Canva/ Money9

Wedding Invitation cyber fraud: देश की राजधानी समेत कई शहरों में एक नई तरह की ठगी का खुलासा हुआ है. यह ठगी शादी के नकली इनविटेशन कार्ड भेजकर की जा रही है, जिसमें लोगों से उनके शुभचिंतकों के नाम पर पैसे ऐंठे जा रहे हैं. पुलिस ने ऐसे कई मामले दर्ज किए हैं, जहां लोगों से शादी के नकली इनविटेशन कार्ड भेजकर ठगी हुई है. गृह मंत्रालय की वेबसाइट cyberdost के अनुसार, महाराष्ट्र के हिंगोली में एक सरकारी कर्मचारी से नकली इनविटेशन कार्ड भेजकर 2 लाख रुपये तक ठगी हुई है. इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि कैसे ठग आप तक भी दस्तक दे सकता है और इससे कैसे बचा जाए.

ऐसे होता है यह फ्रॉड

ठग पहले पीड़ित/पीड़िता का नाम, पता और फोन नंबर पता करते हैं. फिर उन्हें एक शानदार, पूरी तरह से कस्टमाइज्ड शादी का कार्ड भेजा जाता है, जिस पर पीड़ित/पीड़िता का नाम और पता छपा होता है. कार्ड के साथ एक मैसेज या लेटर होता है जिसमें लिखा होता है कि आपका आशीर्वाद हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है. इसके साथ एक APK फाइल भी भेजी जाती है. पीड़ित/पीड़िता जैसे ही उस APK फाइल पर क्लिक करते हैं वे अपने फोन या लैपटॉप का कंट्रोल साइबर ठग को दे देते हैं. इसके बाद ठग अपने अनुसार उनका बैंक अकाउंट डिटेल्स, ओटीपी जैसे पर्सनल इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें: रामपुर-मुरादाबाद-सूरत में दिखा ट्रंप टैरिफ का असर, पीतल से लेकर डायमंड इंडस्ट्री पर संकट, खतरे में नौकरी

ऐसे करें बचाव

  • पुष्टि जरूर करें – कार्ड मिलते ही उस पर दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर फोन करके परिवार के किसी सदस्य से बात करके शादी की पुष्टि अवश्य करें.
  • APK फाइल डाउलोड नहीं करें – अगर किसी ने इनविटेशन कार्ड के साथ एपीके फाइल भेजी है तो ये रेड फ्लैग है. उस पर किसी भी सूरत में क्लिक ना करें.
  • सोशल मीडिया पर चेक करें – शादी का कार्ड भेजने वाले परिवार या व्यक्ति का नाम सोशल मीडिया पर खोजें. अक्सर शादी की डिटेल्स ऑनलाइन शेयर की जाती हैं. अगर आप मैसेज भेजने वाले को नहीं जानते हैं तो उसे नजरअंदाज करें.
  • अनजान नंबरों से सावधान रहें – कार्ड पर अगर सिर्फ एक मोबाइल नंबर है और कोई लैंडलाइन नंबर नहीं है, तो सतर्क हो जाएं.

कहां करें शिकायत?

अगर आप ऐसी किसी ठगी का शिकार होते हैं या आपको कोई संदिग्ध कार्ड मिलता है, तो तुरंत अपने इलाके के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराएं. साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें. अपने बैंक या UPI ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm) को तुरंत रिपोर्ट करें. इसके अलावा नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन 7 कंपनियों की फाइनल डिविडेंड के लिए आज एक्स डेट, साथ में ये कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट, देखें पूरी लिस्ट