Samsung Galaxy Z Flip 6 पर बंपर ऑफर, 44000 रुपये तक सस्ता, जानें कैसे उठाएं लाभ
amsung Galaxy Z Flip 6 पर Amazon पर 40,700 रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है. अगर आप फोल्ड होने वाला फोन लेना चाहते हैं, तो ये शानदार मौका है. सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 एक फोल्ड होने वाला फोन है. इसमें 6.7 इंच की मेन स्क्रीन है, जो डायनामिक AMOLED 2X है. ये स्क्रीन FHD+ क्वालिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे वीडियो और गेमिंग बहुत स्मूथ लगते हैं.
Samsung Galaxy Z Flip 6 discount: Samsung Galaxy Z Flip 6 पर Amazon पर 40,700 रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है. अगर आप फोल्ड होने वाला फोन लेना चाहते हैं, तो ये शानदार मौका है. इस फोन की असली कीमत 1,09,999 रुपये है. अमेजन पर इसकी कीमत 37,500 रुपये कम होकर 72,499 रुपये हो गई है. अगर आपके पास HDFC क्रेडिट कार्ड है और आप EMI पर खरीदते हैं, तो 3,250 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो और भी बचत हो सकती है.
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 पर छूट के ऑफर इन जगहों से करें एनेबल:
- अमेजन प्रोडक्ट पेज: Samsung Galaxy Z Flip 6″ सर्च करें, 37,500 रुपये की छूट ऑटोमैटिकली लागू होगी.
- HDFC क्रेडिट कार्ड EMI: चेकआउट पर HDFC क्रेडिट कार्ड चुनें और EMI ऑप्शन सिलेक्ट करें (3,250 रुपये की छूट).
- एक्सचेंज ऑफर: प्रोडक्ट पेज पर Exchange Offer ऑप्शन चुनें, पुराने फोन की डिटेल्स डालें.
- फाइनल चेकआउट: पेमेंट पेज पर सभी ऑफर (डिस्काउंट, HDFC, एक्सचेंज) कन्फर्म करें.
फोन के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 एक फोल्ड होने वाला फोन है. इसमें 6.7 इंच की मेन स्क्रीन है, जो डायनामिक AMOLED 2X है. ये स्क्रीन FHD+ क्वालिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे वीडियो और गेमिंग बहुत स्मूथ लगते हैं. फोन के बाहर 3.4 इंच की सुपर AMOLED कवर स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जो इसे बहुत तेज बनाता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे हैं – 50MP का मुख्य कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा. सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा है.
बैटरी
फोन में 4000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यानी, आप इसे जल्दी चार्ज कर सकते हैं और बिना तार के भी चार्जिंग कर सकते हैं. ये फोन स्टाइलिश है और फोल्ड होने की वजह से इसे आसानी से जेब में रखा जा सकता है. इसकी स्क्रीन शानदार है, कैमरा अच्छी तस्वीरें लेता है और प्रोसेसर की वजह से ये बहुत तेज काम करता है. इतनी बड़ी छूट के साथ ये फोन और भी खास हो जाता है. अगर आप ये फोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर जल्दी जाएं. HDFC क्रेडिट कार्ड और पुराने फोन के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाएं. डील खत्म होने से पहले इसे खरीद लें.
Latest Stories
OnePlus 15 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, नए डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस के साथ होगी एंट्री; क्या हो सकती है कीमत?
Mappls बनाम Google Maps: भारत का देसी नेविगेशन ऐप कैसे दे रहा है विदेशी ऐप को टक्कर, जानें 5 खास फीचर्स
बस 6.6mm पतला! Huawei Mate 70 Air स्मार्टफोन देख Apple और Samsung भी रह जाएंगे हैरान; लुक भी स्लिक
