इन 7 कंपनियों की फाइनल डिविडेंड के लिए आज एक्स डेट, साथ में ये कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय शेयर बाजार में कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है. एलिवस लाइफ साइंसेज, एलनेट टेक्नोलॉजीज और त्रिवेणी टर्बाइन सहित 7 कंपनियों ने यह ऐलान किया है. इसकी एक्स-डेट 1 सितंबर, 2025 है. साथ ही, पावना इंडस्ट्रीज अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट भी करेगी.

Dividend and stock split: भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इस रिपोर्ट में उन कंपनियों के बारे में बताया गया है जिसकी एक्स डेट 1 सितंबर, 2025 है. यानी उन शेयर धारकों को डिविडेंड दिया जाएगा, जिन्होंने 1 सितंबर से पहले कंपनी के शेयर खरीदे होंगे. साथ ही पावना इंडस्ट्रीज लिमिटेड का स्टॉक स्प्लिट होगा.
इन कंपनियों के शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड
Alivus Life Sciences Ltd
एलिवस लाइफ साइंसेज लिमिटेड ने 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इसकी एक्स-डेट 1 सितंबर, 2025 है. यानी वे निवेशक जिन्होंने 1 सितंबर से पहले तक इसके शेयर खरीदे हैं, उन्हें हर शेयर के बदले 5 रुपये मिलेंगे.
मौजूदा वक्त में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 944.80 रुपये हैं. इसने 3 साल में 114 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Elnet Technologies Ltd
एलनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 1.9 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी एक्स-डेट 1 सितंबर, 2025 है. यानी अगर किसी निवेशक के पास 1 सितंबर से पहले तक इस कंपनी के 100 शेयर हैं, तो उन्हें डिविडेंड के रूप में 190 रुपये मिलेंगे.
1 सितंबर को अगर कोई निवेशक इस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए 397.40 रुपये देने होंगे. 5 साल में इस कंपनी ने 221 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Kanpur Plastipack Ltd
कानपुर प्लास्टिपैक लिमिटेड ने 0.9 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. यानी एक शेयर के लिए उन्हें 90 पैसे मिलेंगे. बशर्ते उनके पास शेयर 1 सितंबर से पहले से हो.
मौजूदा वक्त में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 199 रुपये हैं. 1991 से लेकर अब तक इसने 7,554.11 फीसदी रिटर्न दिया है.
Patel Integrated Logistics Ltd
पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने 0.3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इसकी एक्स-डेट 1 सितंबर, 2025 है. इसके एक शेयर की कीमत 15.02 रुपये हैं. इसने 5 साल में मात्र 37 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Rishiroop Ltd
ऋषिरूप लिमिटेड ने 1.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इसकी एक्स-डेट 1 सितंबर, 2025 है. इसके एक शेयर की कीमत 130.85 रुपये हैं. पांच साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 341.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Triveni Turbine Ltd
त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड ने 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इसकी एक्स-डेट 1 सितंबर, 2025 है.
इसके एक शेयर की कीमत 519 रुपये हैं. त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड ने 5 साल में निवेशकों को 587.35 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Triveni Engineering & Industries Ltd
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी भी एक्स डेट 1 सितंबर, 2025 है. इसके निवेशकों को 5 साल में 403 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है और मौजूदा वक्त में इसके एक शेयर की कीमत 352.15 रुपये हैं. इसने 5 साल में 397 फीसदी रिटर्न दिया है.
पावना इंडस्ट्रीज करेगी स्टॉक स्प्लिट
पावना इंडस्ट्रीज स्टॉक स्प्लिट करेगी. 10 रुपये वाले प्रत्येक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा. यानी हर शेयर कीमत 1 रुपये होगी. इससे रिटेल निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाएगा. इससे इन्वेस्टमेंट वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा.
पूरी लिस्ट एक साथ
कंपनी का नाम | फाइनल डिविडेंड | एक्स-डेट (Ex-Date) |
---|---|---|
एलिवस लाइफ साइंसेज लिमिटेड | ₹5.0 प्रति शेयर | 01 सितम्बर 2025 |
एलनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड | ₹1.9 प्रति शेयर | 01 सितम्बर 2025 |
कानपुर प्लास्टिपैक लिमिटेड | ₹0.9 प्रति शेयर | 01 सितम्बर 2025 |
पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड | ₹0.3 प्रति शेयर | 01 सितम्बर 2025 |
पावना इंडस्ट्रीज लिमिटेड | ₹10 से घटाकर ₹1 प्रति शेयर | 01 सितम्बर 2025 |
रिशीरूप लिमिटेड | ₹1.5 प्रति शेयर | 01 सितम्बर 2025 |
त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड | ₹2.0 प्रति शेयर | 01 सितम्बर 2025 |
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड | ₹2.5 प्रति शेयर | 01 सितम्बर 2025 |
क्या है एक्स-डेट?
एक्स-डेट डिविडेंड या बोनस प्राप्त करने की अंतिम तिथि है. यदि आप एक्स-डेट पर या उसके बाद शेयर खरीदते हैं, तो आप डिविडेंड या बोनस के लिए पात्र नहीं होंगे. लाभ प्राप्त करने के लिए, आपको एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

पावर सेक्टर के 3 छुपे रतन! 59% डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, अब मचा सकते हैं तहलका; रखें नजर

पहले ही दिन निवेशकों की लगी लॉटरी, Anondita Medicare की 90% प्रीमियम पर एंट्री, इन 2 IPO ने भी कराई कमाई

सितंबर सीरीज की शानदार ओपनिंग; सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा, ऑटो, आईटी और मेटल शेयर चढ़े
